• Fri. Nov 22nd, 2024

गृहमंत्री अमित शाह ने नशीले पदार्थ मुक्‍त भारत का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने के लिए केन्‍द्र और राज्‍यों के बीच निकट सहयोग का आह्वान किया

गृहमंत्री अमित शाह ने नशीले पदार्थ मुक्‍त भारत का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने के लिए केन्‍द्र और राज्‍यों के बीच निकट सहयोग का आह्वान किया
amitshah,todayindia,todayindialive,todayindia24केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि मादक द्रव्‍यों की तस्‍करी को रोकने के लिए सरकार की कतई बर्दाश्‍त नहीं की नीति के परिणाम दिख रहे हैं और इस संबंध में केन्‍द्र-राज्‍य समन्‍वय का रास्‍ता तैयार हो रहा है। श्री शाह ने मादक द्रव्‍य तस्‍करी और राष्‍ट्रीय सुरक्षा पर द्वितीय क्षेत्रीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मादक द्रव्‍यों के पीछे वित्‍त पोषण करने वाले तंत्र से निपटना जरूरी है।

श्री शाह ने कहा कि मादक द्रव्‍यों के खिलाफ केन्‍द्र सरकार अकेले नहीं लड सकती और इनकी तस्‍करी रोकने के लिए राज्‍यों के साथ समन्‍वय की आवश्‍यकता है। हमारे देश में मादक पदार्थों की तस्‍करी और उग्रवाद के बीच संबंध है तथा देश से मादक पदार्थों की तस्‍करी करने वाली चौकडी का उन्‍मूलन करना आवश्‍यक है।

केन्‍द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि स्‍वस्‍थ समाज के लिए हम सबको समन्‍वय के साथ काम करना होगा और सभी पक्षों के बिना इसके खिलाफ नहीं लडा जा सकता। उन्‍होंने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से इस दिशा में समन्वित ढंग से काम करने का अनुरोध किया। केन्‍द्रीय गृहमंत्री ने बताया कि सरकार ने 272 जिलों और 80 हजार गांवों की पहचान की है, जो मादक पदार्थों के प्रभाव में हैं और इनमें नशे के विरूद्ध लडाई लडनी है। उन्‍होंने कहा कि उच्‍चतम न्‍यायालय के साथ मादक पदार्थों के तस्‍करों को कडी सजा देने, इनके लिए विशेष तथा त्‍वरित अदालतें गठित करने के संबंध में बातचीत चल रही है।

श्री शाह ने कहा कि केन्‍द्रीय गृहमंत्रालय मादक पदार्थों के विरूद्ध सभी संबंधित संस्‍थाओं को मजबूत करने के लिए त्रिस्‍तरीय फार्मूले पर काम कर रहा है।

इस अवसर पर, केन्‍द्रीय गृहमंत्री ने तकरीबन चालीस हजार किलोग्राम मादक पदार्थों को ऑनलाइन नष्‍ट किया। यह मादक पदार्थ पूर्वोत्‍तर क्षेत्रों के राज्‍यों में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने जब्‍त किए थे। इस अवसर पर, पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्री जी के रेड्डी तथा पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री तथा पुलिस महानिदेशक उपस्थित थे।
======================Courtesy============================
गृहमंत्री अमित शाह ने नशीले पदार्थ मुक्‍त भारत का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने के लिए केन्‍द्र और राज्‍यों के बीच निकट सहयोग का आह्वान किया
amitshah,todayindia,todayindialive,todayindia24

 

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *