• Wed. Sep 18th, 2024

श्री महाकाल लोक के लोकार्पण का क्षण अदभुत एवं अविस्मरणीय होगा: मुख्यमंत्री चौहान

श्री महाकाल लोक के लोकार्पण का क्षण अदभुत एवं अविस्मरणीय होगा: मुख्यमंत्री चौहान
shrimahakallok,shrimahakalloklokarpan,mahakal,ujjainmahakal,ujjain,mahakaldarshanमुख्यमंत्री उज्जैन दशहरा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए
श्री महाकाल लोक के कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को दिया आने का निमंत्रण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन के दशहरा मैदान में रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 11 अक्टूबर का दिन उज्जैन एवं समूचे प्रदेश के लिये गौरव का दिन होगा। इस दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकार्पण का क्षण प्रदेशवासियों के लिये एक अदभुत एवं अविस्मरणीय क्षण होगा। सभी प्रदेशवासी इस गौरव के साक्षी बनें। उन्होंने प्रदेशवासियों को लोकार्पण समारोह में आने एवं सहभागी बनने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री महाकाल लोक सुन्दर एवं अदभुत है। इसके दर्शन से मन प्रफुल्लित हो जाता है। उन्होंने बताया कि लोकार्पण के बाद श्री महाकाल लोक का सभी प्रत्यक्ष अनुभव कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होंने परम्परा अनुसार श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान के किरदार निभाने वाले कलाकारों का पूजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस दशहरा पर्व पर हम सभी अपने अन्दर की बुराइयों को भी दहन करें। प्रदेश में नशामुक्ति के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी बुराइयों का अन्त होना चाहिये।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, उज्जैन जिले के प्रभारी एवं वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया सहित विधायक, जन-प्रतिनिधि अधिकारी एवं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

बरसते पानी में मुख्यमंत्री ने की महाकाल पालकी की पूजा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को उज्जैन में दशहरा पर्व पर निकलने वाली महाकाल की सवारी में शामिल होने पहुँचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान बरसते पानी में महाकाल की सवारी में पैदल चले। महाकाल की सवारी दशहरा मैदान पहुँची, जहाँ शमी वृक्ष के समीप मुख्यमंत्री ने सपत्नीक महाकाल की पालकी की पूजा की। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के लिये भगवान महाकाल से कामना की और श्री महाकाल लोक के सफल आयोजन के लिये प्रार्थना की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान भी भक्तिपूर्वक डमरू बजाते हुए भगवान महाकाल की सवारी में शामिल हुए। सवारी जैसे ही फ्रीगंज पहुँची हल्की बारिश प्रारम्भ हो चुकी थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान बारिश में भीगते हुए सवारी के साथ चले और उज्जैन की जनता का अभिवादन किया। सवारी में आगामी 11 अक्टूबर को महाकाल लोक के होने वाले लोकार्पण के मद्देनजर श्री महाकाल लोक की झांकी भी निकाली गई। मुख्यमंत्री ने आम जनता से श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आवहान किया।
===============================================
श्री महाकाल लोक के लोकार्पण का क्षण अदभुत एवं अविस्मरणीय होगा: मुख्यमंत्री चौहान
shrimahakallok,shrimahakalloklokarpan,mahakal,ujjainmahakal,ujjain,mahakaldarshan

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *