• Sun. Apr 28th, 2024

भारत ने दूसरे ट्वेंटी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली

भारत ने दूसरे ट्वेंटी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली
Cricket,T20,IndVsSA,Snakeभारत ने गुवाहाटी में दूसरे ट्वेंटी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 237 रन बनाये। सूर्य कुमार ने 22 गेंदों पर 61, के.एल. राहुल ने 28 गेंदों पर 57 और विराट कोहली ने बिना आउट हुए 28 गेंदों में 49 रन बनाये।

भारत के विशाल स्‍कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 221 रन बनाये, हालांकि डेविड मिलर 47 गेंद पर 106 रन और क्विंटन डी कॉक 48 गेंद पर 69 रन बनाकर नॉट आउट रहे। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिये।

के.एल. राहुल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा ने टॉस जीतकर भारत से पहले बल्‍लेबाजी करने को कहा।

विराट कोहली टी-ट्वेंटी के इतिहास में 354 मुकाबलों में 11 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये।

भारत के बल्‍लेबाज सूर्य कुमार यादव ने टी-टवेंटी इंटरनेशनल में अपने एक हजार रन पूरे किये और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बन गये।

तीसरा और अंतिम टी-ट्वेंटी अंतर्राष्‍ट्रीय मैच कल इंदौर के होलकर स्‍टेडियम में खेला जाएगा।
============================Courtesy=====================
भारत ने दूसरे ट्वेंटी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली
Cricket,T20,IndVsSA,Snake

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.