भोपाल , २० मई २०१७ दिल की बीमारी से पीड़ित दो दिन की बच्ची का भोपाल के बंसल अस्पताल मैं बिना ऑपरेशन वाल्व चौड़ा किया गया |
अस्पताल की पीडियाट्रिक cordiologist डॉ माधुरी नागौरी ने बताया क़ि जन्म के साथ ही बच्ची के हार्ट का वाल्व सिकुड़ा हुआ था | इस बीमारी को सीवियर पल्मोनरी स्टेनोसिस कहा जाता है | वाल्व के सिकुड़न के चलते उसके फेफड़े में पर्याप्त ब्लड नहीं पहुंच पा रहा था | ऑक्सीजन नहीं मिलने से उसका शरीर नीला पड़ता जा रहा था | बच्ची सिर्फ दो दिन की थी इसलिए सर्जरी की जगह तार डालकर वाल्व को चौड़ा किया गया | डॉक्टरों का दावा है क़ि इतने कम उम्र में बिना ऑपरेशन बलून पल्मोनरी वाल्वोटॉमी का संभवतः मध्यप्रदेश में यह पहला मामला है |