• Fri. Apr 19th, 2024

राष्‍ट्र आज सर्जिकल स्‍ट्राइक की छठीं वर्षगांठ मना रहा है

राष्‍ट्र आज सर्जिकल स्‍ट्राइक की छठीं वर्षगांठ मना रहा है
surgicalstrike,todayindia,todayindialive,todayindia24

राष्‍ट्र आज सर्जिकल स्‍ट्राइक की छठी वर्षगांठ मना रहा है। वर्ष 2016 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में स्थित आतंकवादी शिविरों पर सर्जिकल स्‍ट्राइक की थी। उरी हमले में 18 जवानों के शहीद होने के 11 दिनों के बाद भारतीय सेना ने 28 और 29 सितम्‍बर 2016 की रात सर्जिकल स्‍ट्राइक की थी, जिसमें बड़ी संख्‍या में आतंकी मारे गए थे। जम्‍मू-कश्‍मीर में तैनात अर्द्धसैनिक बलों की विभिन्‍न इकाइयों के कमांडों सहित भारतीय सेना ने सीमा पार कईं आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। ये सभी ठिकाने आतंकवादियों के लांच पैड थे जिसके माध्‍यम से जम्‍मू-कश्‍मीर में सेना और नागरिकों पर हमले करने के लिये आतंकवादियों की घुसपैठ होती थी। इस कार्रवाई के साथ भारत ने यह माकूल संदेश दिया कि वह जरूरत पड़ने पर सीमापार भी आतंकियों के लांच पैड पर हमले कर सकता है।

सर्जिकल स्‍ट्राइक की रात को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक साक्षात्‍कार में कहा था कि सर्जिकल स्‍ट्राइक सुनियोजित था, क्‍योंकि उरी हमले के बाद उनके मन में काफी रोष था।

आकाशवाणी पर मन की बात के पिछले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा था कि 2016 की सर्जिकल स्‍ट्राइक का स्‍मरण करते हुये इस वर्ष 28 सितम्‍बर को कार्यक्रम आयोजित होंगे।
=========================Courtesy======================
राष्‍ट्र आज सर्जिकल स्‍ट्राइक की छठीं वर्षगांठ मना रहा है
surgicalstrike,todayindia,todayindialive,todayindia24

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.