• Mon. Nov 25th, 2024

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गलत सूचना फैलाने के लिए दस यू-ट्यूब चैनल ब्लॉक किए

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गलत सूचना फैलाने के लिए दस यू-ट्यूब चैनल ब्लॉक किए
anuragthakur

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 10 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज बताया कि ये यूट्यूब चैनल गलत सूचना फैला रहे थे और मित्र देशों के साथ संबंधों को तोड़ने की कोशिश में लगे थे और देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए चुनौती बन रहे थे। उन्होंने कहा कि भविष्य में दुष्‍प्रचार और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सूचना और प्रसारण मंत्रालय उचित कार्रवाई करेगा।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब से इन दस चैनलों के 45 वीडियो ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने कहा कि यह देश के भीतर समुदायों के बीच नफरत फैलाने और सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा डालने के इरादे से प्रसारित किए जा रहे थे। इनमें अग्निपथ योजना, भारतीय सशस्त्र बलों और देश के राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र सहित कुछ मुद्दों पर दुष्प्रचार किया जाना शामिल है। मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्‍य देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों के दृष्टिकोण से सामग्री को गलत और संवेदनशील करार दिया है। मंत्रालय ने कहा कि देश की सीमाओं के स्‍वरूप पर गलत बयानी को भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए हानिकारक पाया गया है।
========================Courtesy=======================
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गलत सूचना फैलाने के लिए दस यू-ट्यूब चैनल ब्लॉक किए
anuragthakur

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *