जबलपुर | 19-मई-2017
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत नि:शक्त व्यक्तियों को मेडिकल बोर्ड के परीक्षण के बाद कर नि:शक्तता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु 24 मई से शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये शिविर जनपद पंचायत जबलपुर के अन्तर्गत 24 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरगी, 25 मई को उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पड़वार एवं 26 मई को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानी दुर्गावती समाधि स्थल पर लगाये जायेंगे। इसी तरह जनपद पंचायत सिहोरा के अन्तर्गत 27 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगवां में, जनपद पंचायत पनागर के अन्तर्गत 29 मई को उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोद एवं 31 मई को उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छत्तरपुर में, जनपद पंचायत शहपुरा के अन्तर्गत 1 जून को उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलखेड़ा एवं 2 जून को उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चरगवां में तथा जनपद पंचायत मझौली के अन्तर्गत 3 जून को उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोंड़ा में नि:शक्तता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए शिविर लगाये जायेंगे।