भोपाल , १९ मई २०१७
केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री अनिल दवे का गुरुवार को हार्ट अटैक से गुरुवार को दिल्ली मैं निधन हो गया | सुबह बेचैनी कि शिकायत कि बाद उन्हें एम्स ले जाया गया , जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया | दवे का नदिओं और पर्यावरण से गहरा नाता था | दवे की अंतिम इच्छा कि मुताबिक उनका अंतिम संस्कार नर्मदा और तवा नदी के संगम बांद्राभान मैं आज किया गया | बांद्राभान मैं वह “अंतर्राष्ट्रीय नदी महोत्सव ” आयोजित करते थे | उन्होंने नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए उल्लेखनीय कार्य किये |
सयुंक्त राष्ट्र के पर्यावरण कार्यकारी निदेशक एरिक सोल्हेम ने इसे झटका बताते हुए कहा की गंगा और नर्मदा के संरक्षण के लिए उन्हें याद किया जायेगा |
दवे ने वसीयत मैं लिखा था , मेरी स्मृति में स्मारक न बनाये, पेड़ लगाए , नदी बचाएं |२३ जुलाई २०१२ को लिखी थी अंतिम इच्छा उसमें लिखा था की अंतिम संस्कार मैं कोई दिखावा या आडम्बर न हो |मेरी स्मृति मैं को स्मारक , प्रतियोगिता ,पुरुस्कार , प्रतिमा आदि न हो |अगर कोई कुछ करना चाहता है तो पौधे लगाए , उन्हें संरक्षित कर उन्हें बड़ा करे तो मुझे ख़ुशी होगी |