प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी शासित नगर निगम के महापौरों से कहा कि वे अपने शहरों में सुनियोजित शहरी विकास, बेहतर परिवहन सुविधा और स्वच्छता पर ध्यान दें
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी शासित नगर निगमों के महापौरों से आग्रह किया है कि वे अपने शहरों के समग्र विकास पर ध्यान दें और जीवन को सुगम बनाने को प्राथमिकता दें। गुजरात के गांधीनगर में भाजपा मेयर सम्मेलन को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे अपने शहरों में जनभागीदारी से लोगों की भलाई के कार्य करने को कहा है। श्री मोदी ने कहा कि नगर निगमों से लोगों का सीधा संबंध है इसलिए महापौरों की ये जिम्मेदारी है कि वे नागरिकों का विश्वास जीतें। प्रधानमंत्री ने मेयरों से नियोजित शहरी विकास, आर्थिक क्षेत्र का निर्माण, शहरों में बेहतर परिवहन व्यवस्था और आवास तथा स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में मात्र ढाई सौ किलोमीटर मेट्रो रेल नेटवर्क था जो आज बढकर 775 किलोमीटर हो गया है। उन्होंने कहा कि देश में एक हजार किलोमीटर से अधिक मेट्रो नेटवर्क का काम चल रहा है। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार शहरों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ध्यान दे रही हैं। प्रधानमंत्री ने महापौरों से शहरी गरीब लोगों की भलाई के लिए काम करने और शहरों का इस तरह से विकास करने को कहा ताकि अगली पीढी उनके काम को याद करे।
सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल मौजूद थे। देशभर से भाजपा शासित नगर निगमों के एक सौ से अधिक महापौर और उप-महापौर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
==========================Courtesy========================
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी शासित नगर निगम के महापौरों से कहा कि वे अपने शहरों में सुनियोजित शहरी विकास, बेहतर परिवहन सुविधा और स्वच्छता पर ध्यान दें
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24