जिला पंचायत सीईओ ने निविदाकारों को दिए कड़े निर्देश
सिंगरौली | 16-मई-2017
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिले में पहली मरतबा इतनी बड़ी संख्या में 22 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 2700 जोड़े अग्रि को साक्षी मानते हुए एनसीएल ग्राउण्ड बिलौंजी से विदा होंगे। वर-वधुओं को गुणवत्तायुक्त सामग्री प्रदान हो, इसके लिए सोमवार को जिला पंचायत सभागार में निविदा खोली गई। जहां कलेक्टर श्री षिव नारायण सिंह चौहान के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रियंक मिश्रा व कमेटी ने निविदाकारों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शर्तों का शत प्रतिशत पालन करना होगा।
कन्या विवाह निकाह एवं नि:शक्त विवाह योजना अंतर्गत जिला स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम 22 मई के लिए जारी शर्तों के अधीन पात्रता रखने वाले फर्म जिला पंचायत सिंगरौली के कार्यालय के सूचना पटल पर चश्मा सूची में दी गई अनुलग्नक अनुसार सामग्री क्रय हेतु निविदा आमंत्रित की गई। बताया जाता है कि निविदाकार निर्धारित शर्तों के आधार पर सामग्री का भाव पत्र दिया गया, चांदी के जेवरात में कुल वजन 78 ग्राम जिसकी गुणवत्ता 70 टंच रहेगी। इसमें मंगलसूत्र, पाजेब, बिछिया आदि सामग्री गुणवत्तायुक्त होनी चाहिए। ताकि सामूहिक विवाह योजना में जरूरतमंद गरीब निराश्रित विधवा, परित्यक्ता हितग्राही लाभान्वित होंगे। जिन्हें गुणवत्तायुक्त सामग्री प्राप्त हो। चांदी के जेवर में मंगलसूत्र की जगह जो चौन दिखाया गया उसे बदलकर मंगलसूत्र की व्यवस्था बनाने को कहा गया। मांग पत्र के अनुसार सामग्री बर्तन में स्टील टंकी 10 लीटर एक नग, थाली 300 ग्राम 1 नग, परात स्टील 500 ग्राम 1 नग, स्टील कटोरी 200 एमएल 1 नग, गंजा स्टील 3 लीटर 1 नग, जबकि निविदा कार द्वारा जुगनी मापदण्ड के अनुसार सिंपल जमा किया गया। प्रेशर कुकर 5 लीटर आईएसआई मार्क यूनाइटेड कंपनी का प्रदाय किया जाना है। सीईओ श्री मिश्र ने निविदाकारों को स्पष्ट तौर पर कहा है कि शर्तों का शत प्रतिषत पालन करना होगा। किसी भी सामग्री में शंका पाये जाने पर संबंधित निविदाकार के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।