• Thu. May 1st, 2025

मध्यप्रदेश द्वारा उ.प्र. को 87.4 लाख एवं छत्तीसगढ़ को प्रतिदिन 26 लाख यूनिट बिजली का विक्रय

भोपाल : मंगलवार, मई 16, 2017
मध्यप्रदेश ने उत्तरप्रदेश की बिजली आवश्यकता को देखते हुए 87.4 लाख यूनिट बिजली का विक्रय किया है। एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा आज इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) के माध्यम से कुल 361 लाख यूनिट बिजली विक्रय की गई।

एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने छत्तीसगढ़ पॉवर होल्डिंग कंपनी को भी प्रतिदिन 26 लाख यूनिट बिजली के लिए 31 मई तक विक्रय करने का आदेश प्राप्त किया। कंपनी इस दौरान छत्तीसगढ़ को कुल 500 लाख यूनिट बिजली का विक्रय करेगी। कपनी द्वारा पॉवर एक्सचेंज के माध्यम से 1 से 15 मई तक कुल 3 हजार 593 लाख यूनिट बिजली का विक्रय किया गया।

कंपनी द्वारा प्रदेश की आवश्यकता को पूरा करने के बाद अतिशेष बिजली को पॉवर एक्सचेंज एवं अन्य माध्यम द्वारा विक्रय किया जाता है। इससे उपभोक्ताओं को प्रदाय की जाने वाली बिजली की लागत में कमी आती है।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *