ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद पर चुने जाने के लिए मतदान का दूसरा दौर भी जीत लिया
RishiSunak,@RishiSunakब्रिटेन में, बोरिस जॉनसन के स्थान पर कंजरवेटिव पार्टी का नेता और प्रधानमंत्री चुनने के लिए दूसरे दौर के मतदान में वित्तमंत्री ऋषि सुनक 101 वोटों के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। व्यापार मंत्री पेनी मोर्डौंट 83 मतों के साथ दूसरे और विदेश सचिव लिज़ ट्रस 64 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन को कल 27 वोट मिले जिससे वे दौड़ से बाहर हो गईं हैं। अब पांच उम्मीदवार दौड में हैं।
तीसरे चरण का मतदान सोमवार को और चौथे चरण का मतदान 19 जुलाई को होगा। पांचवें दौर का मतदान 20 तारीख को कराया जाएगा।
अंतिम दो उम्मीदवारों के नाम तय करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई है। परिणाम पांच सितंबर को घोषित किए जाएंगे। उसके बाद बोरिस जॉनसन अपना पदभार छोड देंगे।
============================Courtesy=====================
ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद पर चुने जाने के लिए मतदान का दूसरा दौर भी जीत लिया
RishiSunak,@RishiSunak