भाजपा ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस से पाकिस्तानी पत्रकार के दावे पर स्पष्टीकरण मांगा
hamidansariभारतीय जनता पार्टी ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस से, पाकिस्तान के एक पत्रकार के इस दावे पर स्पष्टीकरण मांगा है, कि वह यूपीए के शासन काल में पांच बार भारत आया था और उसने संवेदनशील जानकारी जुटाकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को दी थी। भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि नुसरत मिर्जा नाम के इस पाकिस्तानी पत्रकार ने बताया है कि वह श्री अंसारी के निमंत्रण पर भारत आया था और उसने उनसे मुलाकात भी की थी।
प्रवक्ता ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक अभियान में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ऐसे में कांग्रेस सरकार ने 2005 से 2011 के बीच पांच बार इस पत्रकार को भारत दौरे पर बुलाया और उसे देश की गोपनीय जानकारी उपलब्ध कराई। श्री भाटिया ने कहा कि कांग्रेस नेताओं- सोनिया गांधी, राहुल गांधी और हामिद अंसारी को इसका जवाब देना चाहिए और स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को मजबूत कर रहे हैं और उसे आतंकवाद से मुक्त करने के लिए संकल्पबद्ध हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी की विचारधारा देश को कमजोर करने वाली है।
उधर, श्री हामिद अंसारी ने कहा है कि भाजपाप्रवक्ता और मीडिया के कुछ वर्गों ने उन पर छूठे आरोप लगाए हैं।वे कभी नुसरत मिर्जा से नहीं मिले और न ही उन्हें भारत आमंत्रितकिया था। श्री अंसारी ने कहा कि यह ज्ञात तथ्य है कि आमतौर परउपराष्ट्रपति उच्चाधिकारियों को सरकारकी सलाह पर विदेश मंत्रालय के माध्यम से आमंत्रित करते हैं।
===========================Courtesy=======================
भाजपा ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस से पाकिस्तानी पत्रकार के दावे पर स्पष्टीकरण मांगा
hamidansari