योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के सौ दिन आज पूरे
yogiadityanath,todayindia,todayindialive,todayindia24उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के सौ दिन आज पूरे हो गये हैं। इस अवसर पर आज लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने 100 दिनों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए 132 में से 97 वायदे सिर्फ 100 दिनों में पूरे किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इस दौरान हर मोर्चे पर काम किया है।
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले राज्य में केंद्र सरकार की योजनाओं का कार्यान्वयन नहीं हो रहा था लेकिन उनकी सरकार ने प्रदेश की छवि को बदलकर यहां निवेश को आकर्षित किया है और इसी कारण उत्तरप्रदेश विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है।
श्री योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में कानून का शासन स्थापित करने के प्रयास किए हैं। इसके लिए पिछले 100 दिनों में माफियाओं की 844 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की गई।
योगी सरकार ने इस वर्ष 25 मार्च को दूसरी बार शपथ ली थी।
=====================Courtesy============================
योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के सौ दिन आज पूरे
yogiadityanath,todayindia,todayindialive,todayindia24