महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट गहराया, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया
#eknathshinde,#uddhavthakre,#maharashtra,todayindia,todayindia24महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट और गहरा हो गया है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार 2019 में सत्ता में आने के बाद से सबसे गंभीर संकट का सामना कर रही है। वरिष्ठ शिवसेना नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत की है। उन्होंने शिवसेना के कुल 55 विधायकों में से 40 के समर्थन का दावा किया है। वे कल कुछ बागी विधायकों को लेकर सूरत चले गए। आज सुबह विद्रोही विधायकों को सूरत से गुवाहाटी पहुंचा दिया गया है। दल बदल विरोधी कानून के दायरे से बचने के लिए श्री शिंदे को शिवसेना के कुल विधायकों में से दो-तिहाई की जरूरत होगी। यह संख्या 37 होती है।
इस बीच, उद्धव ठाकरे के समर्थक शिवसेना विधायकों को किसी दबाव से बचाने के लिए मुंबई के निकट लोअर परेल के एक होटल में रखा गया है।
=========================Courtesy=======================
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट गहराया, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया
#eknathshinde,#uddhavthakre,#maharashtra,todayindia,todayindia24