• Thu. Apr 18th, 2024

महाराष्‍ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्‍व में शिवसेना विधायकों के एक गुट की उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ बगावत

महाराष्‍ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्‍व में शिवसेना विधायकों के एक गुट की उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ बगावत
#MahaVikasAghadi,eknathshinde,shivsena,maharashtra,todayindialive,todayindia,todayindia24महाराष्‍ट्र में शिवसेना के असंतुष्‍ट नेता और कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे कल शाम से ही पार्टी नेतृत्‍व के संपर्क में नहीं हैं। शिंदे के साथ शिवसेना के लगभग 29 विधायक हैं, जो सूरत के ली-मै‍रीडियन होटल में ठहरे हैं।
रायगढ के तीन पार्षदों सहित इन विधायकों से भी कल रात से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। माना जाता है कि प्रदेश भाजपा प्रमुख सी.आर. पाटिल ने होटल में शिवसेना विधायकों से मुलाकात की । विधायक नितिन देशमुख को बीमार होने के कारण सूरत के सिविल अस्‍पताल में ले जाया गया था, लेकिन बाद में उन्‍हें उसी होटल में लाया गया, जहां श्री शिंदे के साथ अन्‍य विधायक ठहरे हैं।
सूत्रों ने बताया कि श्री शिंदे और अन्‍य विधायकों को अहमदाबाद के निकट साणंद में किसी होटल में ले जाया जा सकता है।
इस बीच, शिवसेना के राज्‍य सभा सांसद और पार्टी प्रवक्‍ता संजय राउत ने कहा कि श्री शिंदे का पक्ष जानने के बाद ही वे कोई टिप्‍पणी करेंगे। श्री शिंदे महाविकास अघाडी सरकार में शहरी कार्य मंत्री हैं।
इस बीच शिवसेना अध्‍यक्ष और मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ताजा घटनाक्रम पर मुंबई में अपने सरकारी निवास पर सभी पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है।
कांग्रेस और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेतृत्‍व ने भी अपने विधायकों की बैठक बुलाई है।
अचानक हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बीच पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा नेता देवेन्‍द्र फडणवीस दिल्‍ली के लिए रवाना हो गए हैं। वे पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व से मुलाकात कर सकते हैं।
=========================Courtesy========================
महाराष्‍ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्‍व में शिवसेना विधायकों के एक गुट की उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ बगावत
MahaVikasAghadieknathshinde,shivsena,maharashtra,todayindialive,todayindia,todayindia24

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.