दतिया जिले में 100 प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड जारी
भोपाल : गुरूवार, मई 11, 2017
प्रदेश में अब तक 24 हजार 106 नि:शक्तजन के यूडीआईडी कार्ड बनाये गये हैं। इसमें सबसे अधिक दतिया जिले में 100 प्रतिशत 6484 यूडीआईडी कार्ड एवं कटनी जिले में 4159 कार्ड नि:शक्तजन को जारी किये गये हैं।
प्रदेश में प्रत्येक नि:शक्तजन को स्थायी नि:शक्तता प्रमाण-पत्र प्राप्त हो, इसके लिए भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा यूनिक आईडी कार्ड प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा यूडीआईडी पोर्टल www.swavlambancard.gov.in का निर्माण किया गया है। यूडीआईडी कार्ड जनरेट करने एवं नवीन नि:शक्तता प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए प्रत्येक जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अथवा सिविल सर्जन को अधिकृत किया गया है। इस कार्ड में नि:शक्तजन की समग्र आई.डी एवं आधार कार्ड को भी शामिल किया गया है।
सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन और संयुक्त/उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण को 30 जून तक सभी नि:शक्तजन के कार्ड जनरेट करने के लिए निर्देश जारी किये गये हैं।