• Fri. Nov 22nd, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अंतरराष्‍ट्रीय आपदारोधी बुनियादी ढांचा सम्मेलन में कहा – किसी भी बुनियादी ढांचे का विकास जन केन्द्रित होना चाहिए

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अंतरराष्‍ट्रीय आपदारोधी बुनियादी ढांचा सम्मेलन में कहा – किसी भी बुनियादी ढांचे का विकास जन केन्द्रित होना चाहिए
narendramodi,PM,primeministerofindia,todayindia,todayindia24प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत, सबसे गरीब और कमजोर लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है। चौथे डिजास्टर रेजिलिएंट इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन -आईसीडीआरआई में एक वीडियो संदेश में श्री मोदी ने कहा कि किसी भी बुनियादी ढांचा विकास में लोगों को महत्‍व दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा लोगों के लिए है जो उन्‍हें समान तरीके से उच्च गुणवत्तापूर्ण, भरोसेमंद और संधारणीय सेवाएं प्रदान करने के लिए है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, पेयजल, बिजली तथा परिवहन के क्षेत्रों और प्रत्‍यक्ष रूप से जलवायु परिवर्तन की समस्‍या के समाधान के लिए बुनियादी सेवाओं में वृद्धि कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि भारत ने ग्‍लास्‍गो में सी ओ पी-26 में 2070 तक शून्‍य कार्बन उत्‍सर्जन हासिल करने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की थी। प्रधानमंत्री ने मानव क्षमताओं का उपयोग करने में बुनियादी ढांचे के महत्‍व की भी चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्‍यों का उददेश्‍य किसी को भी विकास में पीछे छोडना नहीं है।

श्री मोदी ने कहा कि आईसीडीआरआई ने ढाई साल के कम समय में महत्वपूर्ण पहल की है और बहुमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले साल सीओपी 26 में शुरू की गई ‘लचीला द्वीप राज्यों के लिए बुनियादी ढांचे’ पर पहल, छोटे द्वीप देशों के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की स्पष्ट अभिव्यक्ति है।
================================Courtesy========================
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अंतरराष्‍ट्रीय आपदारोधी बुनियादी ढांचा सम्मेलन में कहा – किसी भी बुनियादी ढांचे का विकास जन केन्द्रित होना चाहिए
narendramodi,PM,primeministerofindia,todayindia,todayindia24

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *