प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सूरत में वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन का उदघाटन किया
narendramodi,PM,todayindia,todayindia24प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गुजरात के सूरत में वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन का उदघाटन किया। मिशन 2026 के तहत सरदारधाम में आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य पाटीदार समुदाय के सामाजिक तथा आर्थिक विकास पर बल देना है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं और हमें केवल आत्मनिर्भर भारत के लिए अपने आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रबल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह विश्वास तभी आएगा जब विकास में सभी की भागीदारी सुनिश्चित होगी।
श्री मोदी ने कहा कि उत्पादन प्रोत्साहन योजना ने पुराने क्षेत्रों में मेक इन इंडिया में उत्साह भरने के साथ-साथ सेमीकंडक्टर जैसे नए क्षेत्रों के विकास की संभावनाएं भी पैदा की हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का निरंतर प्रयास है कि नीतियों और काम के माध्यम से साधारण परिवारों के युवा भी उद्यमी बनें। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना देश के उन लोगों को अपना व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहन दे रही है, जिन्होंने कभी इस बारे में सोचा भी नहीं था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद सूक्ष्म, लघु, और मध्यम उद्यम सरकार के सहयोग से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और देश के आर्थिक विकास में योगदान दे रहे हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि शिखर सम्मेलन का आयोजन हर दो वर्ष में किया जाता है। इससे पहले यह शिखर सम्मेलन 2018 और 2020 में गांधीनगर में आयोजित किए गए थे। सूरत में हो रहे वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन -2022 का मुख्य विषय आत्मनिर्भर समुदाय से आत्मनिर्भर गुजरात और आत्मनिर्भर भारत है। सम्मेलन का लक्ष्य समुदाय के भीतर लघु, मध्यम और बडे उद्यमों को एकजुट करना, नये उद्यमियों को सहायता और समर्थन देना तथा शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार में मदद देना है। तीन दिन के इस सम्मेलन में अन्य बातों के अलावा सरकार की उद्योग नीति के विभिन्न पहलुओं, सूक्ष्म लघु और मध्यय उद्यमों, स्टार्टअप और नवाचार पर चर्चा होगी।
============================Courtesy========================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सूरत में वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन का उदघाटन किया
narendramodi,PM,todayindia,todayindia24