मध्यप्रदेश पेंशनर न्यूज़,मध्यप्रदेश पेंशनर समाचार
मध्यप्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को ११ प्रतिशत डीए का आदेश जारी किया |
madhyapradeshpensionernews,todayindia,todayindia24,DA,pensioner,ganeshdattajoshi,madhyapradeshpensioner,madhyapradeshpensionerassociationpresidentमध्यप्रदेश सरकार ने जिन अधिकारियो एवं कर्मचारियों सातवां वेतनमान मिल रहा है उन्हें अप्रैल से ११ प्रतिशत डीए मिलने लगेगा | विभाग ने सोमवार को इस बारे में आदेश जारी कर दिए | इसका सीधा लाभ राज्य के ५ लाख से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा |
इसे मिलकर कर्मचारियों का डीए ३१ प्रतिशत हो जायेगा | मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को अभी केंद्रीय कर्मचारियों की तुलना में ११ प्रतिशत काम यानी २० प्रतिशत डीए मिल रहा था |
मध्यप्रदेश सरकार के इस आदेश को लेकर पेंशनरो ने आक्रोश जाहिर किया है | पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश दत्त जोशी ने कहा है की मध्यप्रदेश सरकार ने पेंशनरो के साथ फिर अन्याय किया है | जोशी ने कहा है की पेंशनर के मामले में भेदभावपूर्ण नीति न अपनाई जाए | छत्तीसगढ़ से सहमति के नाम पर पेंशनरो की डीआर फिर रोक ली |
==========================Courtesy==============================
मध्यप्रदेश पेंशनर न्यूज़,मध्यप्रदेश पेंशनर समाचार, madhyapradeshpensionernews,todayindia,todayindia24,DA,pensioner,ganeshdattajoshi,madhyapradeshpensioner,madhyapradeshpensionerassociationpresident