The Kashmir Files
movie,thekashmirfiles,thekashmirfilesmovienews,vivekranjanagnihotri,todayindia,todayindia24प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की |
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की बंपर जीत के बाद दिल्ली में पार्टी संसदीय दल की मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए। इनसे सच उजागर होता है। फिल्म में जो दिखाया गया है, कश्मीर के उस सच को दबाने की कोशिश की जाती रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर हो रहे एक धड़े द्वारा विरोध पर तंज कसते हुए कहा की जिसे फिल्म अच्छी नहीं लगी , वह दूसरी फिल्म बना ले , कौन मना करता है | जिस सत्य को इतने दिन वर्षो से दबाकर रखा गया , उसको तथ्यों के आधार पर फिल्म में बाहर लाया गया तो कुछ लोग बोखला गए |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की – ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म में जो दिखाया गया उस सच को सालों दबाने की कोशिश हुई | इमरजेंसी इतनी बड़ी घटना थी , कोई फिल्म नहीं बना पाया | जब हमने १४ अगस्त को ‘हॉरर डे’ के रूप में याद करने का तय किया तो कई लोगो को बड़ी मुसीबत हो गई | क्या विभाजन पर कोई ऑथेंटिक फिल्म बनी |
=========================courtesy=============================
कश्मीरी पंडितो के पलायन का जिम्मेदार मै निकलूं तो फाँसी चढ़ा दे |-जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्लाह ने मंगलवार को कहा की कश्मीरी पंडितो के पलायन का जिम्मेदार मै निकलूं तो फाँसी चढ़ा दे | फारुख अब्दुल्लाह ने कहा की ‘थे कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देश के ध्रुवीकरण के लिए प्रचार के अलावा कुछ नहीं है | फारुख अब्दुल्ला ने कहा की ‘१९९० मै जो कुछ हुआ , वह त्रासदी थी | मेरे कश्मीरी भाई बहनो को घर छोड़ना पड़ा |
‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की प्रतिक्रिया |
============================Courtesy===========================
‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कहा है की “मैं ‘द कश्मीर फाइल्स’ में जरूर देखूँगा , क्योंकि वह हमारे इतिहास का एक ऐसा हिस्सा है , जिससे हमारा दिल दुखा है |
जो कश्मीरी पंडितो के साथ हुआ , वो यक़ीनन दुःख की बात है और ऐसी एक फिल्म बनी है , उस टॉपिक पर सभी को देखनी चाहिए | हर हिंदुस्तानी को यह याद रखना चाहिए की एक इंसान पर जब अत्याचार होता है तो उस पर क्या बीतती है | आमिर खान ने कहा ‘इस फिल्म ने उन सभी लोगो की भावनाओं को छुआ है , जो इंसानियत में यकीन रखते है |
==========================Courtesy==========================
आईएएस नियाज खान, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री में ट्वीट वॉर
आईएएस नियाज खान ने ट्वीट कर कहा ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आय १८० करोड़ रूपये तक पहुंची | यह बढ़िया है लोगो ने कश्मीरी पंडितो की भावनाओं का बहुत सम्मान किया है | में फिल्म निर्माता का सम्मान करूँगा की वह साड़ी कमाई ब्राह्मण बच्चो की शिक्षा और कश्मीर में उनके घरों के निर्माण में स्थान्तरित कर दे | यह एक महान दान होगा |
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इस ट्वीट का पलटवार किया | नियाज खान से पूछा की आप अपनी किताबो की रॉयल्टी और आईएस अधिकारी के रुपए में अपनी ताकत से कश्मीरियों की कैसे मदद कर सकते है | विवेक ने लिखा की २५ मार्च को भोपाल आ रहा हूँ | मुझे अपॉइंटमेंट दे , ताकि कश्मीरियों की मदद को लेकर आईडिया पर विचार कर सके |
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा की नियाज को सर्विस रूल्स का पालन करना चाहिए | यह सर्विस रूल्स का उल्लंघन है | उन्होंने कहा की वे डीओपीटी को पत्र लिख कार्यवाही की मांग करेंगे |
===============================Courtesy========================
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा |
गृह मंत्रालय ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है | गृह मंत्रालय ने यह Y कैटेगरी की सुरक्षा इंटेलिजेंस ब्यूरो के थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को दी है | Y कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 8 सुरक्षाकर्मी शख्स की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाते हैं | खबरों के अनुसार ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को यह Y कैटेगरी की सुरक्षा पुरे भारत के लिए है | हाल ही में उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बढ़ते विवादों के कारण वे कट्टर पंथियों के निशाने पर है | हमले की आशंका को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह सुरक्षा देने का निर्णय लिया है |
===============================Courtesy========================
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मंत्रियो के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स” देखेंगे |
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान १६ मार्च को रात ८ बजे मंत्रियो , बीजेपी विधायकों और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स” देखेंगे | उन्हें श्यामला हिल्स पर एमपी टूरिज्म के ड्राइव इन सिनेमा में आमंत्रित किया गया है |
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने मध्यप्रदेश में पुलिस को मिलेगी छुट्टी |
मध्यप्रदेश के पुलिस कर्मियों को ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने के लिए छुट्टी मिलेगी |
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को इस बारे में डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना को निर्देश दिए | गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया की सभी पुलिस कर्मी अपनी सुविधा अनुसार सपरिवार फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देख सके | इसलिए उन्हें छुट्टी दी जाएगी | मध्यप्रदेश सरकार ने कश्मीर में कश्मीरी पंडितो पर अत्याचार और नरसंहार पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री कर दिया है |
===============================================================
एक्ट्रेस यामी गौतम ने विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनीं द कश्मीर फाइल्स पर अपनी राय साझा की है. |
यामी गौतम का ट्वीट
यामी ने कहा- ‘एक कश्मीरी पंडित से शादी की है, इसलिए मुझे पता है कि इस शांतिप्रिय समुदाय ने कैसे कैसे अत्याचार झेले हैं. पर देश का का अधिकांश हिस्सा इससे अनजान है. हमें 32 साल और एक फिल्म की जरूरत पड़ी सच जानने के लिए.’
============================Courtesy===========================
The kashmir Files
movie,thekashmirfiles,thekashmirfilesmovienews,vivekranjanagnihotri,todayindia,todayindia24