केन्द्र ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड को नीट- पीजी 2021 की सभी श्रेणियों के कट ऑफ मार्क में 15 पर्सेंटाइल की कटौती के निर्देश दिये
todayindia,todayindia24देश में मेडिकल की रिक्त स्नातकोत्तर सीटों को भरने के लिए केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड को नीट- पीजी 2021 की सभी श्रेणियों के कट ऑफ मार्क में 15 पर्सेंटाइल की कटौती के निर्देश दिये हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने बोर्ड को संशोधित परिणाम घोषित करने और नए पात्र अभ्यर्थियों का डेटा, समिति को भेजने के लिए कहा है।
यह निर्णय राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के परामर्श से लिया गया है।
अखिल भारतीय और राज्य स्तरों पर दो-दो दौर की काउंसलिंग के बाद भी आठ हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं।
राष्ट्रीय स्नातकोत्तर पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाती है।
अखिल भारतीय मेडिकल एसोसिएशन परिसंघ ने सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे रिक्त पदों को भरना संभव होगा।
इससे पूर्व, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने इस वर्ष की नीट अंडर ग्रैजुएट परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा हटा दी थी।
=============================Courtesy===========================
केन्द्र ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड को नीट- पीजी 2021 की सभी श्रेणियों के कट ऑफ मार्क में 15 पर्सेंटाइल की कटौती के निर्देश दिये
todayindia,todayindia24