प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया
narendramodi,PM,primeministerofindia,todayindia,todayindia24,khelmahakumbhप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके द्वारा 2010 में बोए गए खेल महाकुंभ का बीज एक विशाल पेड़ बन गया है। श्री मोदी ने कहा कि 2010 में प्रतिभागियों की संख्या जहां 13 लाख थी, बढ़कर 2022 में 55 लाख हो गई है। उन्होंने आज शाम अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में गुजरात के विशाल वार्षिक खेल आयोजन ‘खेल महाकुंभ’ का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही।
राज्य स्तरीय खेल कार्यक्रम पहली बार 2010 में श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वयं शुरू किया गया था जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने डिजिटल रूप से गुजरात खेल नीति- 2022-27 का अनावरण भी किया। नई नीति का उद्देश्य गुजरात को देश का खेल केंद्र बनाना है।
खेल महाकुंभ- 2022 के इस 11वें संस्करण में इस राज्य स्तरीय खेल आयोजन के लिए 47 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। इस खेल महाकुंभ के दौरान राज्य भर में 500 से अधिक स्थानों पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं में जो उत्साह और जोश दिख रहा है, वह इस बात का संकेत है कि खेलों का यह महाकुंभ भी युवाओं का महाकुंभ है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण खेल महाकुंभ को दो साल के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पाटिल द्वारा जिस भव्यता के साथ इसका आयोजन किया जा रहा है, उसने युवा खिलाड़ियों को नए जोश से भर दिया है।
श्री मोदी ने तोक्यो ओलंपिक में भारत के 7 पदक जीते हुए भारत के कारनामे को याद किया और कहा कि युवा आज भी ऐसा ही प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पैरा ओलंपियन सितारों ने भी 19 पदक जीते।
श्री मोदी ने कहा कि यह केवल एक शुरुआत है और देश भविष्य में अन्य बडे देशों के साथ मजबूत दावेदार होगा।
इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधियों के राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने भी जन समूह को सम्बोधित किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद शहर के अलग-अलग इलाकों में एक और रोड-शो कर चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग सड़क के दोनों ओर जमा हो गए और नेता का उत्साहवर्धन किया।
============================Courtesy===========================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया
narendramodi,PM,primeministerofindia,todayindia,todayindia24,khelmahakumbh