कर्मचारी भविष्य निधि संगठन वित्त वर्ष 2021-22 में 8 दशमलव एक प्रतिशत की दर से ब्याज देगा
todayindia,todayindia24केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंदर यादव ने गुवाहाटी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ की दो दिन चली बैठक की अध्यक्षता के बाद आज वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर घटाकर 8 दशमलव एक प्रतिशत करने की घोषणा की। इससे पहले ईपीएफओ के ट्रस्टियों की 230वीं बैठक में ब्याज दर को 8 दशमलव पांच प्रतिशत से घटा कर आठ दशमलव एक प्रतिशत करने का फैसला किया गया।
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री ने कहा कि सरकार समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक के दौरान पेशागत रोगों पर शोध के लिए केंद्र बनाने और विभिन्न अस्पताल परियोजनाओं पर चल रहे काम को आगे बढ़ाने पर भी मंजूरी दी गई। उन्होंने ईपीएफओ के उपभोक्ताओं के पेंशन संबंधी दावों के निपटान की क्षमता बढ़ाने के लिए ईएसआईसी में एक डैश बोर्ड विकसित करने की भी जानकारी दी।
==========================Courtesy===========================
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन वित्त वर्ष 2021-22 में 8 दशमलव एक प्रतिशत की दर से ब्याज देगा
todayindia,todayindia24