नवाब मलिक तीन मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में
todayindia,nawawmalik,todayindianews24राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्यमंत्री नवाब मलिक को तीन मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले उन्हें कल भगोडे आतंकवादी दाऊद इ्ब्राहिम से जुडे मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। बाद में मलिक को विशेष न्यायाधीश राहुल रोकाडे के समक्ष पेश किया गया जहां जांच एजेंसी ने उन्हें 15 दिन हिरासत में रखने की मांग की थी।
इस बीच नवाब मलिक की उम्र को ध्यान में रखते हुए बचाव पक्ष ने उन्हें घर का भोजन और दवाइयां देने तथा पूछताछ के दौरान वकीलों के मौजूद रहने के बारे में आवेदन किया। विशेष अदालत इन मामलों पर आज सुनवाई करेगी।
===========================Courtesy==============================
नवाब मलिक तीन मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में
todayindia,nawawmalik,todayindianews24