भोपाल : बुधवार, मार्च 22, 2017
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सपत्निक बुधवार को विदिशा पहुँचकर पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री गुरूचरण सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वर्गीय श्री गुरूचरण सिंह का जीवन प्रेरणादायी है। उन्होंने मेहनत कर कैसे शून्य से शिखर तक पहुँचा जा सकता है, को सार्थक किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वर्गीय बाबूजी अग्रणी समाजसेवी थे। जिले के विकास के लिए वे सदैव तत्पर थे। छोटा सा व्यवसाय शुरू कर उन्होंने उसे प्रदेश स्तर पर स्थापित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर्गीय श्री सिंह के परिवार की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि उन्होंने जो व्यवसाय शुरू किया है उसे उनके दोनों पुत्र शिखर तक ले जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ‘‘नमामि देवि नर्मदे’’ नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान बाबूजी की स्मृति में माँ नर्मदा के तट पर 500 पौधे रोपित किए जाएंगे। स्वर्गीय श्री सिंह को लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत, उद्यानिकी राज्य मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा के अलावा अन्य जन-प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और समाजसेवियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।