• Mon. Nov 25th, 2024

(todayindia) होशंगाबाद का नया नाम अब नर्मदापुरम ; बाबई अब माखन नगर होगा |

(todayindia) होशंगाबाद का नया नाम अब नर्मदापुरम ; बाबई अब माखन नगर होगा |
todayindia,shivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews,todayindianews24होशंगाबाद का नाम अब बदलने जा रहा है | मध्यप्रदेश सरकार ने होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने का प्रस्ताव पिछले साल केंद्र सरकार को भेजा था जिसे केंद्र सरकार ने गुरूवार को मंजूरी दे दी | साथ ही बाबई अब प्रसिद्द पत्रकार और कवि माखनलाल चतुर्वेदी के नाम पर माखन नगर होगा | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है |
होशंगाबाद के नाम परिवर्तन के प्रस्ताव पर विधान सभा में संकल्प पारित हुआ था | इसके बाद गृह मंत्रालय को सुचना भेजी गयी थी |
नर्मदा नदी के तट पर स्थित होशंगाबाद का नाम मालवा के शासक हुशंगशाह गौरी के शासनकाल में १४०५ ईस्वी में नर्मदा नगर से बदलकर होशंगाबाद कर दिया गया था | ६१७ साल बाद होशंगाबाद का नाम बदल कर नर्मदा नगर हो रहा है |
===========================Courtesy==============================
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र ७ मार्च से |
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र ७ मार्च से प्रारम्भ हो रहा है | विधानसभा सचिवालय ने गुरूवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है | ७ मार्च से २५ मार्च तक चलने वाले इस सत्र में १३ बैठके होंगी | इस दौरान राज्य का बजट भी पेश किया जायेगा | ७ मार्च को राज्यपाल मांगू भाई पटेल का बजट अभिभाषण होगा |
=============================Courtesy============================मुख्यमंत्री चौहान का क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एमपी ने माना आभार
मुख्यमंत्री चौहान को भेंट किया क्रिकेट बेट
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आज क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एमपी के प्रतिनिधियों ने सम्मान और आभार स्वरूप निवास कार्यालय में क्रिकेट का बेट भेंट किया। उल्लेखनीय है कि एसोसिएशन द्वारा गत माह भोपाल में भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय मैच के आयोजन में राज्य सरकार द्वारा किए गए सहयोग और समर्थन के लिए एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार माना।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एसोसिएशन के प्रयास असंभव को संभव करने के समान है। उन्होंने कहा कि ब्लाइंड क्रिकेट, ध्वनि उत्पन्न करने वाली बॉल से खेला जाता है। आवाज़ करती बॉल पर ब्लाइंड खिलाड़ियों को बॉलिंग, फील्डिंग और बैटिंग करते देखना सुखद आश्चर्य के भाव उत्पन्न करता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा तथा अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड क्रिकेटर श्री सोनू गोलकर ने देश में आगामी नवंबर में होने वाले विश्वकप तथा संस्था द्वारा आरंभ किए जा रहे ब्लाइंड महिला क्रिकेट के संबंध में भी जानकारी दी।
================================================================गाँव की सूरत बदलने का करना है काम : मुख्यमंत्री चौहान
हर घर पहुँचेगा नल से जल
कच्चे मकानों की जगह बनाये जायेंगे पक्के मकान
पानी की एक-एक बूँद को सहेजें
स्कूल और आँगनवाड़ियों में भी पहुँचाया जा रहा है नल से जल
युवाओं के लिये सरकार चला रही है स्व-रोजगार अभियान
पक्के मकान के साथ स्वच्छता, बिजली, राशन, शिक्षा और उपचार सरकार की प्राथमिकता
आवास प्लस योजना का सर्वे कर नये हितग्राही जोड़ेंगे
मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन से लाभान्वित 4 हजार ग्रामों के निवासियों को किया संबोधित
मिशन की जल एवं स्वच्छता समिति सदस्यों से किया संवाद
ग्रामीणों ने पेयजल की सहज उपलब्धता के लिये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिखे धन्यवाद-पत्र
मुख्यमंत्री के साथ ग्रामीण महिलाओं ने साझा किये अपने सुखद अनुभव

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार गाँव की सूरत बदलने का काम कर रही हैं। गाँव में पेयजल की सहज उपलब्धता के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जल जीवन मिशन की सौगात दी है, जो विशेषकर ग्रामीण महिलाओं के लिये वरदान साबित हो रही है। मिशन से प्रदेश के सभी ग्रामीण अंचलों में एकल और समूह पेयजल योजना बनाकर युद्ध-स्तर पर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मिशन से अब तक 4 हजार से अधिक ग्रामों के सौ फीसदी घरों में नल से जल की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इन्हें मिलाकर अब तक मिशन से प्रदेश के 46 लाख से अधिक परिवारों को नल से जल उपलब्ध हो गया है। साथ ही जल की शुद्धता पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज जल जीवन मिशन से प्रदेश के लाभान्वित ग्रामों के रहवासियों से वर्चुअल संवाद कर रहे थे। कुशाभाऊ ठाकरे हॉल भोपाल में हुए इस संवाद में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव, अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री मलय श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जन-प्रतिनिधि, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य और मिशन से लाभान्वित ग्रामीण महिलाएँ वर्चुअली शामिल हुए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था को सुधारने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। आवासहीन परिवारों को आवास सुविधा और अब गाँव-गाँव, घर-घर पेयजल की व्यवस्था जल जीवन मिशन से की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता में गाँव में बिजली, पानी, शिक्षा, राशन, उपचार, स्व-रोजगार के साथ स्वच्छता भी है। सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली इन सुविधाओं को हम जन-भागीदारी से संचालित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों से पानी और बिजली के अपव्यय को रोकने की अपील भी की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं से संवाद में यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि वे घर में नल से आ रहे जल का महत्व भली-भाँति जानती हैं। जल के महत्व को उनसे ज्यादा कोई नहीं समझ सकता, क्योंकि मिशन के पूर्व वे 2-2 किलोमीटर से अधिक पैदल चलकर पानी लाया करती थी। अब उनकी समस्या का निदान हो गया है। अपने घर में नल से जल आता देख सुखद आनंद की अनुभूति होती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्ष 2024 तक प्रदेश के सभी ग्रामों में नल से जल पहुँचाया जायेगा। शुद्ध पेयजल की उपलब्धता से लोगों को अनेक रोगों से भी मुक्ति मिलेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जल जीवन मिशन से हर गाँव पेयजल की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये 45 हजार करोड़ का प्रावधान रखा गया है। इसमें 50 प्रतिशत केन्द्रांश और 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा व्यय की जा रही है। अभी तक जिन 4 हजार से अधिक ग्रामों में मिशन की परियोजना लागू हुई है, उसके संचालन एवं संधारण का काम ग्राम स्तरीय जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संवाद के दौरान सभी समिति सदस्यों को धन्यवाद दिया और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।

मुख्यमंत्री का संवाद

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल जिले के फंदा विकासखण्ड के बिलखिरिया ग्राम पंचायत की सुश्री अनीता मालवीय से गाँव में पहले की पेयजल व्यवस्था और मिशन में घर-घर लगे नल के संबंध में जानकारी ली। सुश्री मालवीय ने बताया कि पहले एक-दो किलोमीटर से पानी लाना पड़ता था। हमारे घर में जल से नल मिलेगा, ऐसा हमने सोचा भी नहीं था।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से जल जीवन मिशन में लाभांवित सीहोर जिले के ग्राम सतपिपलिया के श्री मंगलेश, अनूपपुर जिले के ग्राम हर्राखेड़ा की श्रीमती ममता, अशोकनगर जिले के ग्राम सेहराई की श्रीमती रचना विश्वकर्मा, जबलपुर जिले के ग्राम नीमखेड़ा के श्री विपिन गर्ग, छिन्दवाड़ा जिले के ग्राम मऊ की सुश्री वैशाली डोगले, दमोह जिले के ग्राम सिमरी शुक्ला की श्रीमती किरण शुक्ला, देवास जिले के ग्राम बरखेड़ा कायम के श्री ज्ञानेश्वर, मण्डला जिले के ग्राम भंवरदा की सुश्री भगवती, सिवनी जिले के ग्राम भुनगापार के श्री शरीफ खान, रीवा जिले के ग्राम जुड़भनियां मुरली की सुश्री सविता, नीमच जिले के ग्राम उम्मेदपुरा के श्री दुर्गाशंकर और पन्ना जिले के ग्राम रामनगर के श्री राकेश सोनी ने अपने सुखद अनुभव साझा किये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिशन में लाभान्वित ग्रामों की ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, ग्रामीण और जन-प्रतिनिधियों से भी वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने कहा कि बहनों के चेहरे की मुस्कुराहट मेरे मुख्यमंत्री बनने की सार्थकता है। हमारे गाँव की बहन-बेटियों का आधा जीवन तो जल की व्यवस्था में ही बीत जाता था। अब घर में नल कनेक्शन से मिल रहे पानी से उन्हें काफी राहत महसूस हो रही है और पानी की जद्दोजहद में निकलने वाला समय उनके और परिवार की आर्थिक उन्नति में काम आयेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि 45 हजार करोड़ से हो रहे कार्यों की देख-रेख अपने कार्य समझकर करें। इससे जल-प्रदाय योजनाओं का संचालन-संधारण बेहतर होगा और उसका लाभ भी लम्बे समय तक मिलता रहेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को सेहराई की महिला समूह सदस्य ने बताया कि समूह की महिलाएँ सेंटिंग का कार्य करती हैं, तो उन्होंने कहा कि आवास योजना के कार्य इन्हीं समूहों को दिये जायेंगे। मऊ की वैशाली डोगले ने कहा कि वे पढ़कर भारतीय पुलिस सेवा में जाना चाहती हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रसन्न हुए जब जुड़मनियाँ मुरली की सुश्री सरिता ने बताया कि जल परीक्षण में कौन-कौन से मुख्य पहलू होते हैं।

मुख्यमंत्री ने बताईं ग्रामों की विशेषताएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल से जल घोषित ग्रामों के लाभार्थियों से बातचीत के दौरान संबंधित ग्रामों की विशेषताओं का भी उल्लेख किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम धामंदा के लाभार्थियों से बातचीत के दौरान शहीद जितेंद्र वर्मा का उल्लेख भी किया। शहीद के परिवार को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1 करोड़ रुपए की राशि भी प्रदान करने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाभार्थियों से बातचीत के क्रम में ग्राम सहराई के लाभार्थियों से बातचीत के दौरान कहा कि यह हर्ष की बात है कि इस ग्राम के श्री दीपेश जैन इसरो के लिए कार्य कर रहे वैज्ञानिक हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अन्य ग्रामों की विशेषताओं का उल्लेख भी बातचीत के दौरान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नीमच के उम्मेदपुरा ग्राम के लाभार्थियों से बातचीत के दौरान वहां की विश्व प्रसिद्ध बंधेज साड़ी और नांदना का उल्लेख किया। नांदना अर्थात वस्त्र छपाई की पारम्परिक कला पूरे भारत में अनूठी है। इसी उम्मेदपुरा की ठप्पा छपाई(ब्लाक प्रिंटिंग)भी मशहूर है। मुख्यमंत्री द्वारा इन विशेषताओं की जानकारी बताए जाने पर ग्रामवासी भी आश्चर्य चकित हुए। इस कला और व्यवसाय के विकास के लिये उद्योग क्षेत्र निर्मित होने से व्यवसाय विकसित हो सकेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दिशा में समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जल जीवन मिशन के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी संचालन के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को बधाई दी। मुख्यमंत्री को ग्रामीण महिलाओं ने नल से जल मिलने पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम धन्यवाद-पत्र भी सौंपे। छिंदवाड़ा के महिला स्व-सहायता समूह द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान का मोर मुकुट पहनाकर सम्मान किया गया और समूह द्वारा निर्मित कागज के संतरे भेंट किये गये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने भी संबोधित किया। अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री मलय श्रीवास्तव ने आभार माना।
=================================================================बजट मंथन की प्रक्रिया में विशेषज्ञों के सुझावों का उपयोग होगा: मुख्यमंत्री चौहान
मंत्रालय में हुई टास्क फोर्स की बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आर्थिक क्षेत्र के विशेषज्ञों से प्राप्त सुझावों का प्रदेश के बजट निर्माण में उपयोग किया जाएगा। बजट के लिए विचार मंथन की प्रक्रिया में इन सुझावों को आवश्यकतानुसार शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय में जीडीपी वृद्धि के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।

बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष श्री सचिन चतुर्वेदी, आर्थिक विशेषज्ञ, टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. एन.आर. भानुमूर्ति-बैंगलुरु, प्रो. कन्हैया आहूजा-इंदौर और प्रो. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव द्वारा सुझाव प्रस्तुत किए गए। श्री भानुमूर्ति ने प्रेजेंटेशन भी दिया। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी और प्रमुख सचिव वित्त श्री मनोज कुमार गोविल बैठक में उपस्थित थे।
=================================================================राज्य सरकार इस वर्ष से म.प्र. रत्न, म.प्र. गौरव और म.प्र. श्री पुरस्कार प्रारंभ करेगी
मुख्यमंत्री चौहान ने पद्म सम्मान के लिए चयनित और गत वर्षों में सम्मानित प्रदेश की विभूतियों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार इस वर्ष से ‘मध्यप्रदेश रत्न’, ‘मध्यप्रदेश गौरव’ और ‘मध्यप्रदेश श्री’ पुरस्कार प्रारंभ करेगी। इस वर्ष ये पुरस्कार नवम्बर माह में प्रदान किये जायेंगे। ये पुरस्कार कला, संस्कृति, साहित्य, विज्ञान, चिकित्सा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिये जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज अपने निवास पर इस वर्ष पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित एवं गत वर्षों में पद्म सम्मान प्राप्त कर चुकी प्रदेश की विभूतियों को सम्मानित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस वर्ष (जिनको 26 जनवरी को पद्म सम्मान दिये जाने की घोषणा की गई है) पद्म सम्मान प्राप्त करने वाली प्रदेश की विभूतियों, स्व. डॉ. एन.पी. मिश्रा (उनके पुत्र श्री सुनील मिश्रा), श्रीमती दुर्गाबाई व्याम, श्री अर्जुन सिंह धुर्वे एवं पं. रामसहाय पाण्डे को सम्मानित किया। साथ ही गत वर्षों में पद्म सम्मान से सम्मानित मध्यप्रदेश की विभूतियों श्री भज्जू श्याम, श्री विजय दत्त श्रीधर, श्री कपिल तिवारी एवं श्रीमती भूरीबाई को भी सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पहले भारत सरकार द्वारा सीमित क्षेत्रों में पद्म सम्मान दिये जाते थे, परंतु श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को पद्म सम्मान दिया जा रहा है। पहले यह सम्मान अभिजात्य वर्ग तक ही सीमित था, अब समाज के हर वर्ग को यह सम्मान प्राप्त हो रहा है। इसके लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी धन्यवाद के पात्र हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता की ओर से आज पद्म सम्मान प्राप्त करने वाली विभूतियों को सम्मानित करते हुए वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. डॉ. एन.पी. मिश्रा का नाम वे बचपन से सुनते आये हैं। जब उनके गाँव जैत में कोई बीमार होता था, तो कहते थे डॉ. एन.पी. मिश्रा को भोपाल में जाकर दिखा लो। चिकित्सा क्षेत्र में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री भज्जू श्याम एवं श्रीमती दुर्गाबाई व्याम गोंडी चित्रकला के क्षेत्र में विशिष्ट नाम हैं। सारी दुनिया में इनकी कला की सराहना हो रही है। मेरे दरवाजे पर गोंडी पेंटिंग भी लगी हुई है। प्रकृति एवं लोक-कलाओं पर आधारित इनके चित्र अत्यंत विशिष्ट हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री अर्जुन सिंह धुर्वे का जनजातीय संस्कृति को विशेष पहचान दिलाने में अमूल्य योगदान है। नृत्य हमारी संस्कृति का प्रतीक है। जनजातीय भाई आज में जीते हैं, कल की परवाह नहीं करते। मैं भी जब जनजातीय क्षेत्र में जाता हूँ, तब श्री अर्जुन सिंह धुर्वे एवं अन्य जनजातीय कलाकारों के साथ थोड़ा नृत्य भी कर लेता हूँ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री रामसहाय पाण्डे ने राई नृत्य को नया स्वरूप एवं सम्मान दिया है। उन्होंने इस नृत्य को दुनिया में पहचान दिलाने के लिये काफी कष्ट सहे हैं। वे पूर्ण कलाकार हैं। आज भी जब वे मुख्यमंत्री निवास सम्मान लेने आये हैं, तब उनके पैर थिरक रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पत्रकारिता एवं लेखन के क्षेत्र में श्री विजयदत्त श्रीधर देश में अपनी अलग पहचान रखते हैं। उन्होंने सप्रे संग्रहालय की स्थापना की है, जो अत्यंत उपयोगी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री कपिल तिवारी बड़े विद्वान हैं और कला की परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने जनजातीय संस्कृति के संरक्षण और विकास में अमूल्य योगदान दिया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी विभूतियों से अनुरोध किया कि वे पेड़ लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण में अपना पूरा योगदान दें।

कार्यक्रम में पूर्व में पद्म सम्मान से सम्मानित और इस वर्ष चयनित विभूतियों के परिजन, प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसम्पर्क श्री राघवेन्द्र सिंह, संचालक जनसम्पर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह उपस्थित थे। संचालन उप संचालक जनसम्पर्क श्री अशोक मनवानी ने किया।
=================================================================

todayindia,shivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews,todayindianews24

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *