प्रख्यात वैज्ञानिक एस. सोमनाथ को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन – इसरो का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया
#ISRO,#ISROchief,#Ssomnath,#today india,#today india news,#today india headlines,#today india highlights,#onlinenews,#today,snews,#livenews,#indianewsheadlines,#latestnewstoday,#todaynewsheadlinesindia,#todayindia24प्रख्यात रॉकेट वैज्ञानिक एस. सोमनाथ को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन -इसरो का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्हें अंतरिक्ष सचिव का दायित्व भी दिया गया है। श्री सोमनाथ, के. शिवन का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल इसरो प्रमुख के रूप में कल पूरा हो रहा है। इसरो अध्यक्ष और अंतरिक्ष सचिव के रूप में श्री सोमनाथ का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष के लिए होगा। इसरो अध्यक्ष, अंतरिक्ष सचिव तथा अंतरिक्ष आयोग के प्रमुख का पद सामान्य रूप से एक ही व्यक्ति के पास होता है। श्री सोमनाथ इसरो के दसवें अध्यक्ष होगें। वे इस समय विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र के निदेशक हैं।
=========================Courtesy===============================
#ISRO,#ISROchief,#Ssomnath,#today india,#today india news,#today india headlines,#today india highlights,#onlinenews,#today,snews,#livenews,#indianewsheadlines,#latestnewstoday,#todaynewsheadlinesindia,#todayindia24