प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मेरठ जाएंगे और मेजर ध्यान चंद खेल(majordhyanchandkhelvishvidhyalaya) विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे
pmindia,narendra modi,Primeminister narendra modi,PM,prime minister of india,todayindia,todayindianews24,today india,todayindialiveप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मेरठ जाएंगे और दिन में लगभग एक बजे मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। यह विश्वविद्यालय मेरठ के सरधना कस्बे के सलावा और कैली गांव में स्थापित किया जाएगा। इस पर लगभग सात सौ करोड़ रूपये की लागत आएगी।
देश के सभी भागों में विश्वस्तरीय खेलकूद बुनियादी ढांचा स्थापित करने और खेल संस्कृति को बढावा देने पर प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से ध्यान दिया है। मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की स्थापना इसी परिकल्पना को साकार करने की दिशा में बडा कदम है।
यह खेल विश्वविद्यालय सिंथेटिक हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबाल, हैंडबॉल, कबड्डी मैदान, लॉंन टेनिस कोर्ट, जिमनेजि़यम हॉल, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, तरणताल, बहुउद्देशीय हॉल और साइकिल वेलोड्रोमोम सहित आधुनिक बुनियादी ढांचा सुविधाओं से लैस होगा। इसमें अन्य खेलों के अलावा निशानेबाजी, स्क्वैश, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, कैनोइंग, कयाकिंग के लिये भी सुविधाएं रहेंगी। विश्वविद्यालय में समान संख्या में महिला और पुरुष खिलाडि़यों सहित एक हजार अस्सी खेलकूद प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने की क्षमता होगी।
==========================Courtesy===============================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मेरठ जाएंगे और मेजर ध्यान चंद खेल(majordhyanchandkhelvishvidhyalaya) विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे
pmindia,narendra modi,Primeminister narendra modi,PM,prime minister of india,todayindia,todayindianews24,today india,todayindialive