मोदी और योगी सरकारों ने अयोध्या और काशी जैसे आध्यात्मिक शहरों को विकासित किया है : अमित शाह
amitshah,amitshahinayodhya,todayindia,todayindia24,todayindianews
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि पार्टी की रैलियों और जन विश्वास यात्राओं में लोगों की बढ़ी भीड़ से यह संकेत मिलता है कि पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी। उन्होंने बरेली में आज एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। श्री शाह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी राज्य का विकास नहीं कर सकते, क्योंकि वे सिर्फ अपने हितों के लिए काम करते हैं।
श्री शाह ने पिछली सरकारों की तुलना में मोदी और योगी सरकारों ने अयोध्या और काशी जैसे आध्यात्मिक शहरों को विकासित किया है। आज अयोध्या में एक रैली को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि राज्य में अर्थव्यवस्था में भी सुधार आ रहा है और यह देश में दूसरे नम्बर पर है।
समाजवादी पार्टी की आलोचना करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पहले राज्य सरकार की भर्तियों में भ्रष्टाचार व्याप्त होता था, लेकिन अब यह काम पारदर्शी तरीके से हो रहा है। श्री शाह ने आज रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृ्त्य गोपाल दास से भी भेंट की। भाजपा नेता का आज संत कबीर नगर में एक और रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है,। बाद में वे बरेली जिले में कुतुब खाना से एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे।
===========================Courtesy=============================
मोदी और योगी सरकारों ने अयोध्या और काशी जैसे आध्यात्मिक शहरों को विकासित किया है : अमित शाह
amitshah,amitshahinayodhya,todayindia,todayindia24,todayindianews