• Fri. May 10th, 2024

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने देहरादून के दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने देहरादून के दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की
todayindia,todayindia24,today indiaमुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशीन चन्द्रा और उनके दल ने देहरादून के दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। आज दूसरे दिन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने संवाददाताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग राज्य में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी ढंग से चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री चन्द्रा ने कहा कि आयोग का प्रयास है कि चुनाव में सभी वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, महिलाओं और नए मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने बताया कि राज्य विधानसभा का कार्यकाल अगले वर्ष 23 मार्च को सम्पन्न हो रहा है। श्री चन्द्रा ने कहा कि राज्य में सौ मतदाता केन्द्रों को महिलाएं संचालित करेंगी। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले सभी से टीके की दोनों डोज लेने को कहा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर तथा सशस्त्र बलों के लिए डाक मतपत्र की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्री चन्द्रा ने बताया कि 11 हजार 647 मतदाता केन्द्र तथा डेढ सौ आदर्श केन्द्र बनाये जायेंगे। अस्सी साल से ऊपर के मतदाताओं के लिए घर से मतदान की व्यवस्था की जायेगी। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान पुष्टि पर्ची-वीवीपैट मशीन लगाई जायेगी।

श्री चन्द्रा ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दल ने कल छह राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की। इसके अलावा चुनाव के सिलसिले में राज्य के जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक हुई।

निर्वाचन आयोग का दल राज्य विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए कल देहरादून पहुंचा था और आज शाम लौट आयेगा।
=================================Courtesy========================
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने देहरादून के दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की
todayindia,todayindia24,today india

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *