• Wed. Apr 16th, 2025

ओमीक्रोन के बढते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री, आज शाम कोविड स्थिति पर समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे
pmindia,narendra modi,Primeminister narendra modi,PM,prime minister of india,todayindia,todayindianews24,today india,todayindialiveप्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नये वैरियंट ओमिक्रॉन के बढते संक्रमण के बीच आज देश में कोविड स्थिति पर समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे।

पिछले महीने समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को राज्‍य सरकारों के निकट समन्‍वय से काम करने का निर्देश दिया था ताकि राज्‍य और जिला स्‍तर पर समुचित जागरूकता सुनिश्चित की जा सके। उन्‍होंने अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में रोकथाम और निगरानी के प्रभावी उपाय जारी रखने का भी निर्देश दिया था। मास्‍क लगाने और सुरक्षित दूरी बनाये रखने जैसे एहतियाती उपायों के कडाई से पालन पर भी जोर दिया गया था।
=========================Courtesy==============================
pmindia,narendra modi,Primeminister narendra modi,PM,prime minister of india,todayindia,todayindianews24,today india,todayindialive

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *