किदांबी श्रीकांत ने विश्व बैडमिंटन के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रचा, लक्ष्य सेन ने कांस्य पदक जीता
kidambisrikant,badmintan,worldbadmintan,todayindia,todayindianews24,todayindialiveस्पेन में बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत के किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन को हराकर फाईनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए। कल सिंगल सेमीफाइनल में, श्रीकांत ने एक घंटे नौ मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में लक्ष्य सेन को 17-21, 21-14, 21-17 से हराया।
स्वर्ण पदक के लिए श्रीकांत का मुकाबला अब दूसरे सेमीफाइनल के विजेता के साथ होगा। यह सेमीफाइनल डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन और सिंगापुर के लोह कीन यू के बीच खेला जाएगा।
लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन के झाओ जून पेंग को हराया था, जबकि श्रीकांत ने डच खिलाड़ी मार्क कैलजॉव को मात दी थी। अब भारत को कम से कम एक रजत, और एक कांस्य पदक मिलना तय हो गया है।
=========================Courtesy===============================
किदांबी श्रीकांत ने विश्व बैडमिंटन के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रचा, लक्ष्य सेन ने कांस्य पदक जीता
kidambisrikant,badmintan,worldbadmintan,todayindia,todayindianews24,todayindialive