प्रधानमंत्री ने 50 वें विजय दिवस पर राष्ट्रीय समर स्मारक में स्वर्णिम विजय की चार मशालों का अनन्त ज्वाला में विलय किया
vijaydiwas,pmindia,narendra modi,Primeminister narendra modi,PM,prime minister of india,todayindia,todayindianews24,today india,todayindialiveप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर आयोजित स्वर्णिम विजय मशाल श्रद्धांजलि और स्वागत समारोह में शामिल हुए। 1971 के युद्ध में भारत की विजय और बांग्लादेश के निर्माण की 50वीं वर्षगांठ से संबंधित स्वर्णिम विजय वर्ष समारोहों की शुरूआत करते हुए पिछले वर्ष 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर अनन्त ज्वाला से स्वर्णिम विजय मशाल जलाई थी। उन्होंने चार अन्य मशाल भी जलाई थीं जिन्हें चार अलग-अलग दिशाओं में यात्रा करनी थी। समारोह के दौरान इन चारों मशालों का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर प्रधान मंत्री द्वारा अनन्त ज्वाला में विलय कर दिया गया।
ये चारों मशालें सियाचिन, कन्याकुमारी, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लोंगेवाला, कच्छ के रण और अगरतला सहित समूचे देश में यात्रा कर नई दिल्ली पहुंची है। इन मशालों को 1971 युद्ध से संबंधित प्रमुख क्षेत्रों और वीरता पुरस्कार विजेताओं के गृह नगरों में भी ले जाया गया था।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर स्मारक डाक टिकट जारी किया।
==========================Courtesy===============================
प्रधानमंत्री ने 50 वें विजय दिवस पर राष्ट्रीय समर स्मारक में स्वर्णिम विजय की चार मशालों का अनन्त ज्वाला में विलय किया
vijaydiwas,pmindia,narendra modi,Primeminister narendra modi,PM,prime minister of india,todayindia,todayindianews24,today india,todayindialive