• Sat. Nov 23rd, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- काशी विश्‍वनाथ धाम हमारी क्षमता और कर्तव्‍य का साक्षी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- काशी विश्‍वनाथ धाम हमारी क्षमता और कर्तव्‍य का साक्षी
pmindia,narendra modi,Primeminister narendra modi,PM,prime minister of india,todayindia,todayindianews24,today india,todayindialiveप्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि काशी विश्वनाथ धाम भारत को निर्णायक दिशा देगा और उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परिसर हमारी क्षमता और हमारे कर्तव्य का प्रमाण है। श्री मोदी ने कहा कि दृढ़ संकल्‍प और संगठित विचार के साथ कुछ भी असंभव नहीं है। प्रधानमंत्री ने कल उत्‍तर प्रदेश के वाराणासी में काशी विश्‍वनाथ धाम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम न केवल भव्य इमारत है बल्कि हमारी सनातन संस्कृति और हमारी आध्यात्मिकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह भारत की प्राचीनता, परंपराओं, ऊर्जा और गतिशीलता का भी प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने नागरिकों से स्वच्छता, सृजन और आत्मनिर्भर भारत के लिए निरंतर प्रयास के तीन संकल्प लेने को कहा।

श्री मोदी ने यह भी कहा कि आज का नया भारत न केवल अयोध्या में मंदिर बना रहा है बल्कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज भी बना रहा है। उन्होंने कहा कि नया भारत न केवल काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण कर रहा है बल्कि गरीबों के लिए पक्के घर भी बना रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नये काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर से अब विशेष रूप से दिव्‍यांग और वरिष्‍ठ नागरिकों की यात्रा आसान हो जाएगी। उन्‍होंने कहा कि काशी आज इतिहास लिख रहा है और हम भाग्‍यशाली है कि हम यहां उपस्थित हैं और इसके साक्षी हैं।
प्रधानमंत्री ने विशाल परिसर के निर्माण कार्य से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण कार्य नहीं रूका। श्री मोदी ने कारीगरों, निर्माण से जुड़े लोगों, प्रशासन और निर्माण स्थल से पुनर्वासित परिवारों की भी सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी ने अतीत में क्रूरता देखी है लेकिन यह बना रहा और इसने खुद का पुनरूद्धार किया। उन्होंने कहा कि भारत ने अपने रास्ते में आने वाली किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए समय-समय पर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का भारत अपनी खोई हुई विरासत को पुनर्जीवित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में काशी से चोरी हुई माता अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा को वापस लाकर यहां फिर से स्थापित किया गया है।
प्रधानमंत्री ने काशी के रक्षक के रूप में प्रचलित काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करके वाराणसी की अपनी यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई और काशी विश्वनाथ गलियारे से होते हुए पवित्र गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। प्रधानमंत्री शाम को रो-रो जहाज में गंगा आरती में शामिल हुए।

प्रधानमंत्री वाराणसी की यात्रा के दूसरे दिन आज सदगुरू सदाफलदेव विहंगम योग के 98वें वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री असम, अरूणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्‍य प्रदेश, त्रिपुरा उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्रियों की बैठक में भी शामिल होंगे। इस बैठक में बिहार और नगालैंड के उपमुख्‍यमंत्री भी होंगे। यह सम्‍मेलन प्रशासन से संबंधित श्रेष्‍ठ कार्यों को साझा करने का अवसर उपलब्‍ध कराएगा और यह प्रधानमंत्री की टीम इंडिया की परिकल्‍पना के अनुरूप है।
=======================Courtesy================================
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- काशी विश्‍वनाथ धाम हमारी क्षमता और कर्तव्‍य का साक्षी
pmindia,narendra modi,Primeminister narendra modi,PM,prime minister of india,todayindia,todayindianews24,today india,todayindialive

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *