• Fri. Nov 22nd, 2024

जनजातीय के गौरव को पुन: स्थापित करना है : मुख्यमंत्री चौहान
todayindia,today india,todayindianews,mpnews,shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,madhyapradesh news,,24,madhyapradeshnewsdiary,madhyapradeshnewsdiaryमंडला में राजा शंकर शाह – रघुनाथ शाह प्रतिमा स्थल का भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश एवं प्रदेश में जनजातियों का वैभवशाली एवं गौरवशाली इतिहास है। जनजातीय नायकों ने स्वतंत्रता संग्राम में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारी जनजातियों के गौरव को अंग्रेजों ने समाप्त करने के सारे प्रयास किये। हम इसे पुन: स्थापित कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज किला वार्ड मंडला में जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन अवसर पर जनजातीय अमर शहीदों राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल का भूमि-पूजन किया। उन्होंने राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह का स्मरण कर उन्हें नमन किया। प्रतिमा स्थापना का कार्य 50 लाख रूपए की लागत से होगा।

गोंडवाना राजवंश के राजा श्री शंकर शाह एवं उनके पुत्र श्री रघुनाथ शाह ने अंग्रेजों के विरूद्ध विद्रोह का नेतृत्व किया था। उन्होंने जबलपुर स्थित ब्रिटिश सेना को विद्रोह करने के लिए प्रेरित किया था। 18 सितम्बर 1857 को श्री रघुनाथ शाह अपने पिता शंकर शाह के साथ वीरगति को प्राप्त हुए थे।

केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं मंडला जिले के प्रभारी मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, वन मंत्री श्री कुंवर विजय शाह, जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उईके और विधायक देव सिंह सैयाम उपस्थित थे।
todayindia,today india,todayindianews,mpnews,shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,madhyapradesh news,,24,madhyapradeshnewsdiary,madhyapradeshnewsdiary

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *