• Wed. Apr 30th, 2025 10:35:21 AM

कंगना रनौत की प्रमुख ख़बरें |
kangnaranout,bollywoodactresskangnaranout,kangnaranaoutcontrovertialstatement,kangnaranoutstatemant,kangnaranoutkinews,todayindia,todayindianews24,today indiaबॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की प्रमुख ख़बरें |
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने आज़ादी वाले विवादित बयान पर अपना बचाव किया |
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी में कंगना रनौत ने अपनी पूरी बात रखी है , कंगना रनौत ने कहा है की अगर वो गलत साबित हुई तो वह अपना पदमश्री खुद ही लोटा देंगी | कंगना ने आज़ादी को लेकर एक बयान टीवी चैनल पर दिया था जिसमे उन्होंने कहा था की १९४७ में जो मिली वह भीख थी , असली आज़ादी २०१४ में मिली है | कंगना के इस बयान को लेकर बहुत से संगठन कंगना से पदमश्री वापस लेने की मांग कर रहे थे |
============================Courtesy============================
एक्टर और कॉमेडियन वीर दास के वायरल वीडियो ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ , जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय पुरुष दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में उनका सामूहिक बलात्कार करते हैं। कॉमेडियन वीर दास को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कंगना ने वीडियो पर रिएक्शन दिया है | सोशल मीडिया पर पोस्ट में वीर दास की तुलना एक आतंकवादी से करते हुए उनपर कार्रवाई की मांग की है।
कंगना रनोट सोशल मीडिया पर लिखा, “जब आप सभी भारतीय पुरुषों को सामूहिक बलात्कारी के रूप में सामान्यीकृत करते हैं, तो यह दुनिया भर में भारतीयों के खिलाफ नस्लवाद को बढ़ावा देता है… बंगाल में पड़े अकाल के बाद चर्चिल कहा था, ‘ये भारतीय खरगोश की तरह हैं, और इसी तरह मरने के लिए बाध्य हैं…चर्चिल ने भूख के कारण लाखों लोगों की मौत के लिए भारतीयों की प्रजनन क्षमता(सेक्स ड्राइव) को दोषी ठहराया… पूरी जाति को टारगेट करने वाला ऐसा क्रिएटिव काम एक सॉफ्ट टेरेरिज्म(आतंकवाद) है… वीर दास जैसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
===============================Courtesy===========================
kangnaranout,bollywoodactresskangnaranout,kangnaranaoutcontrovertialstatement,kangnaranoutstatemant,kangnaranoutkinews,todayindia,todayindianews24,today india

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *