• Sat. Apr 19th, 2025 2:12:23 PM

हनुवंतिया में नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री एवं मंत्री मण्डल के सदस्यों ने की माँ नर्मदा की आरती

भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 3, 2017
खण्डवा जिले के हनुवंतिया में नर्मदा तट पर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नि श्रीमती साधना सिंह चौहान तथा मंत्री-मण्डल के सभी सदस्यों ने माँ नर्मदा की आरती की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा एवं अन्य नदियों के संरक्षण का संकल्प दिलाया। उन्होंने इस दौरान नर्मदा तट पर वृक्षारोपण, स्वच्छता के लिए प्रयास तथा प्रदूषण की रोकथाम का भी संकल्प दिलाया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं मंत्री-मण्डल के सभी सदस्यों ने माँ नर्मदा का विधिवत अभिषेक और पूजन कर नर्मदाष्टक का गायन किया। इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, पशुपालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, श्रम मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह, राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग, पर्यटन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा, सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक, मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *