किसानों को खाद का न्यायपूर्ण वितरण सुनिश्चित किया जाए – मुख्यमंत्री चौहान
todayindia,today india,todayindianews,mpnews,shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,madhyapradesh news,,24,madhyapradeshnewsdiary,madhyapradeshnewsdiaryमुख्यमंत्री चौहान ने की प्रदेश में खाद की स्थिति की समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों को खाद का न्यायपूर्ण वितरण सुनिश्चित करें। जरूरतमंद किसानों को प्राथमिकता के साथ खाद पहुँचाई जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर कृषि, मार्कफेड, सहकारिता और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ प्रदेश में खाद की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।
खाद की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में अधिकांश बोनी नवम्बर माह में होती है। बोनी के सीजन में किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद दिलाना हमारी प्राथमिकता है। इसलिए प्रदेश में खाद की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखने में कोई कमी नहीं छोड़ें। उन्होंने कहा कि खपत की मात्रा का आंकलन कर केन्द्र सरकार से खाद की रैक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की खाद मिलने में समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों को एन.पी.के. खाद का उठाव कराने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष एन.पी.के. खाद का उठाव अधिक हुआ है।
todayindia,today india,todayindianews,mpnews,shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,madhyapradesh news,,24,madhyapradeshnewsdiary,madhyapradeshnewsdiary