• Fri. Nov 22nd, 2024

किसान भाई परेशान न हो, खाद उपलब्ध कराई जाएगी – मुख्यमंत्री चौहान
todayindia,mpnews,shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,madhyapradesh news,todayindianews,24,#today india,madhyapradeshnewsdiary,madhyapradeshnewsdiaryप्रदेश के विभिन्न स्थान पर 32 अतिरिक्त रैक 30 अक्टूबर तक पहुँचेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री मांडविया से फोन पर चर्चा
खाद की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई के निर्देंश
एन.पी.के. और सुपर फास्फेट का उपयोग करने की अपील
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की आवश्यकता के अनुसार डी.ए.पी., यूरिया, एन.पी.के. की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी, किसान भाई परेशान न हों। खाद की कमी की मानसिकता छोड़ें, चिंता न करें, समय-समय पर आवश्यक मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश के विभिन्न स्थान पर 32 अतिरिक्त रैक 30 अक्टूबर तक पहुँचेंगे। यह यूरिया किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। नवम्बर में खाद की आपूर्ति के लिए भारत सरकार से चर्चा की है। प्रदेश की आवश्यकता के अनुसार हमें खाद निश्चित रूप से मिलेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर प्रदेश में खाद की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अजीत केसरी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर के अंत तक 3 लाख 48 हजार मीट्रिक टन यूरिया किसान भाई-बहनों द्वारा उठाया गया था। इस साल 3 लाख 18 हजार मीट्रिक टन उठा लिया गया है। बाकी शेष बची मात्रा भी इस माह के अंत तक उपलब्ध करा दी जाएगी। गत वर्ष अक्टूबर माह के अंत तक 2 लाख 78 हजार मीट्रिक टन डीएपी किसान द्वारा खरीदा गया था। इस साल 2 लाख 31 हजार मीट्रिक टन डीएपी किसान भाई-बहन खरीद चुके हैं और बची हुई शेष मात्रा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एन.पी.के. भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसान भाइयों से आवश्यकता पड़ने पर एन.पी.के. और सुपर फास्फेट का उपयोग करने की अपील भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिलों में किसी भी स्थिति में खाद की कालाबाजारी न हो तथा न्यायपूर्ण वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में खाद की आपूर्ति के संबंध में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री मनसुख मांडविया से फोन पर चर्चा की।
=================================================================स्थापना दिवस पर एक नवम्बर की रात्रि जिला मुख्यालयों के सरकारी भवन भी जगमगाएंगे
राज्य-स्तरीय समारोह लाल परेड ग्राउण्ड में एक नवम्बर की शाम को
उप चुनाव के जिलों को छोड़कर सभी जिलों में होंगे कार्यक्रम
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर्व को आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश की थीम पर हो रहे राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में सभी कार्यक्रम गरिमामय रूप से सम्पन्न होंगे। एक नवम्बर को भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में मुख्य समारोह शाम 6:30 बजे से होगा। नृत्य नाटिका प्रस्तुति के अलावा मुम्बई के पार्श्व गायक मोहित चौहान अपनी आर्केस्ट्रा टीम के साथ सुमधुर गीत प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में आमंत्रित कलाकारों का स्वागत करेंगे। जिलों में भी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। जिला मुख्यालयों के प्रमुख शासकीय भवनों और ऐतिहासिक इमारतों पर भी स्थापना दिवस पर रोशनी की विशेष सज्जा की जाएगी। एक नवम्बर की शाम से देर रात तक यह इमारतें जगमगाएंगी।

प्रतिभा सम्पन्न कलाकारों की कला और ध्वनि प्रकाश माध्यमों से सजेगी नृत्य नाटिका

लाल परेड ग्राउण्ड में होने वाले समारोह में “आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए जन-भागीदारी” थीम पर एक नृत्य-नाटिका होगी, जिसमें प्रतिभा सम्पन्न नर्तक दल कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

उप चुनाव वाले जिलों में कार्यक्रम नहीं

प्रदेश में उप निर्वाचन वाले जिलों को छोड़कर सभी जिला मुख्यालयों पर समारोह होंगे। इनमें मुख्य रूप से “आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए जन-भागीदारी अभियान” पर केन्द्रित गायन, वादन, नृत्य, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मैराथन दौ़ड़, रैली, प्रभात फेरी आदि कार्यक्रम होंगे।

विभिन्न वर्गों को आमंत्रण

स्थापना दिवस कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों, समाजसेवियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, विद्यार्थियों, शासकीय सेवकों, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जा रहा है। इन कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। राज्य शासन ने इसके लिए सभी विभाग प्रमुखों, संभागीय आयुक्त, सभी जिलों के कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए हैं।
===============================================================
हर परिवार का अधिकार है जमीन का एक टुकड़ा – मुख्यमंत्री चौहान
मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के दिशा-निर्देश जारी
जिन परिवारों के पास भू-खण्ड नहीं है, उन्हें राज्य सरकार नि:शुल्क प्लॉट उपलब्ध कराएगी
राज्य शासन का ऐतिहासिक फैसला
न्यूनतम मूलभूत आवश्यकताएँ और प्रतिष्ठापूर्ण जीवन-यापन हर परिवार का अधिकार
भू-खण्ड प्राप्त होने से शासकीय योजनाओं और बैंकों से ऋण मिलने में होगी आसानी
60 वर्गमीटर होगा भू-खण्ड का अधिकतम क्षेत्रफल
पात्र परिवारों की सूची के लिए आमंत्रित की जाएंगी आपत्तियाँ और सुझाव
सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित होंगी सूचियाँ
पति-पत्नी के संयुक्त नाम से होगा भू-स्वामी अधिकार-पत्र
भू-खण्ड आवंटन के लिए कोई प्रीमियम नहीं देना होगा
भू-खण्ड के लिए ऑनलाइन SAARA पोर्टल से करना होगा आवेदन
आयकर दाता और शासकीय सेवक नहीं होंगे योजना के लिए पात्र
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए तय किया है कि ऐसे घर जिनमें एक से अधिक परिवार रहते हैं, परिवार मतलब पति-पत्नी एवं बच्चे और यदि उनके पास रहने का कोई भू-खण्ड नहीं है तो उन्हें सरकार रहने के लिए नि:शुल्क प्लॉट उपलब्ध कराएगी। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनने की राह भी खुल जाएगी और बाकी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिसने इस धरती पर जन्म लिया है, उसका यह अधिकार है कि रहने के लिए जमीन का एक टुकड़ा तो कम से कम उसके नाम का हो, जिस पर मकान बनाकर वह अपने परिवार-बच्चों के साथ रह सके। यह गरीबों के हक में एक ऐतिहासिक फैसला है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास पर मीडिया के लिए जारी संदेश में कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि पर भू-खण्ड आवंटन के दिशा-निर्देश राज्य शासन द्वारा जारी कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक परिवार को न्यूनतम मूलभूत आवश्यकताओं के साथ प्रतिष्ठापूर्ण जीवन-यापन का अधिकार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह योजना लागू की गई है। आवासीय भू-खण्ड प्राप्त होने पर शासकीय योजनाओं एवं बैंकों से ऋण प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत में आबादी क्षेत्र की भूमि पर पात्र परिवारों को आवासीय भू-खण्ड उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना आरंभ की गई है।

योजना में आबादी भूमि की उपलब्धता के संबंध में जिला कलेक्टर को अधिकार प्रदान किए गए हैं। आवंटन के लिए भू-खण्ड का अधिकतम क्षेत्रफल 60 वर्गमीटर होगा। परिवार से आशय पति-पत्नी तथा उनके अविवाहित पुत्र-पुत्री होंगे। आवेदन करने के लिए वही आवेदक परिवार पात्र होंगे जो संबंधित ग्राम के निवासी हों। आवासीय भू-खण्ड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन SAARA पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

योजना में पात्र परिवारों की ग्रामवार सूची संबंधित ग्रामवासियों से आपत्तियाँ एवं सुझाव आमंत्रित करने के उद्देश्य से प्रकाशित की जाएगी, जिसकी समयावधि दस दिन से कम की नहीं होगी। सूचना, चौपाल, गुड़ी, चावड़ी आदि सार्वजनिक स्थानों तथा ग्राम पंचायत कार्यालयों में चस्पा की जाएगी। पात्र आवेदकों को पति एवं पत्नी के संयुक्त नाम से उपलब्धता के आधार पर भू-स्वामी अधिकार-पत्र प्रदान किए जाएंगे। भू-खण्ड आवंटन के लिए कोई प्रीमियम देय नहीं होगा। प्राप्त आवेदनों तथा स्वीकृत प्रकरणों की मॉनीटरिंग आयुक्त राजस्व द्वारा की जाएगी।

जिन परिवारों के पास स्वतंत्र रूप से रहने के लिए आवास है अथवा परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि है या जो परिवार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकान से राशन प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं है अथवा यदि परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता या परिवार का कोई भी सदस्य शासकीय सेवा में है या आवेदक का नाम उस ग्राम में जहाँ वह आवासीय भू-खण्ड चाहता है वहाँ एक जनवरी 2021 को प्रचलित मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे व्यक्ति योजना के अंतर्गत पात्र नहीं होंगे।
================================================================मुख्यमंत्री चौहान ने डॉ. एस.एन. सुब्बाराव को श्रद्धांजलि अर्पित की
राज्य सरकार डॉ. सुब्बाराव के विचारों और कार्यों को आगे बढ़ायेगी
राजकीय सम्मान के साथ होगा डॉ. सुब्बाराव का अंतिम संस्कार
डॉ. सुब्बाराव ने 654 डकैतों को आत्म-समर्पण के लिए किया था प्रेरित
नर्मदा सेवा यात्रा में सम्मिलित हुए थे डॉ. सुब्बाराव
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गांधीवादी पद्मश्री डॉ. एस.एन. सुब्बाराव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास पर मीडिया को दिए संदेश में कहा कि श्रद्धेय भाईजी नहीं रहे। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज-सेवा में समर्पित कर दिया। उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी। वे महात्मा गांधी के सच्चे अनुयायी थे। कमजोर बहनों और भाइयों की सेवा में अंतिम साँस तक लगे रहे। विशेषकर जनजातीय भाई-बहनों की सेवा में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। डकैतों के आंतक से गूँजते चंबल क्षेत्र में श्रद्धेय श्री सुब्बाराव भाई जी ने 14 अप्रैल 1972 को 654 डकैतों को गांधी जी के चित्र के सामने हथियार डालकर आत्म-समर्पण करने के लिए प्रेरित किया था। स्वर्गीय श्री जयप्रकाश नारायण तथा सुश्री प्रभा देवी भी उस अवसर पर मौजूद थी। आतंक के पर्याय डकैतों को हिंसा से अहिंसा के रास्ते पर लाकर हथियार डलवा देना अपने आप में डॉ. सुब्बाराव के प्रभाव और व्यक्तित्व की कहानी कहता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि डॉ. सुब्बाराव नि:स्वार्थ भाव से काम करते थे और जहाँ जाते थे, अपनी अलग छाप छोड़ते थे। नौजवानों में देशभक्ति का भाव भरने के लिए उन्होंने आजीवन प्रयास किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मरण किया कि जब हमने नर्मदा सेवा यात्रा निकाली, उस यात्रा में भी श्रद्धेय भाई जी सम्मिलित हुए थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार जौरा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। ऐसे समाजसेवी और लोगों की सेवा करने वाले भाईजी के चरणों में मैं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण मैं अंत्येष्टि में नहीं जा पा रहा हूँ। उनके विचारों और कार्यों को आगे बढ़ाने में मध्यप्रदेश सरकार सदैव प्रयत्न करती रहेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
================================================================
मुख्यमंत्री चौहान ने नारियल का पौधा रोपा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास परिसर में नारियल का पौधा रोपा। नारियल एक बहु-वर्षी एवं एक बीज पत्री पौधा है। नारियल को भारतीय सभ्यता में शुभ और मंगलकारी माना गया है। इसलिए पूजा-पाठ और मंगल कार्यों में इसका उपयोग किया जाता है। यह स्वास्थ्य के लिए भी बहुत उपयोगी है। नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स अच्छी मात्रा में होते हैं, जो थकान और कमजोरी को दूर कर ताजगी देता है। नारियल पोटेशियम से भरपूर होता है।
================================================================
todayindia,mpnews,shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,madhyapradesh news,todayindianews,24,#today india,madhyapradeshnewsdiary,madhyapradeshnewsdiary

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *