9 dec 2016
प्रदेश के 20 लाख से अधिक किसानों को दावा राशि का वितरण
भोपाल। किसानों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के अथक प्रयासों से 10 दिसंबर को राष्ट्रीय फसल बीमा योजना में खरीफ 2016 में सूखे से प्रभावित प्रदेश के 20 लाख से अधिक किसानों को स्वीकृत दावा राशि का वितरण होगा। साथ ही मध्यप्रदेश किसानों की सहायता का एक नया इतिहास रचेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने प्राकृतिक आपदाओं के समय प्रदेश के किसानों का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया और उन्हें राहत राशि का वितरण किया है। 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री स्वयं महाकाल की नगरी उज्जैन से राष्ट्रीय फसल बीमा की दावा राशि का वितरण कर प्रदेश भर के किसान भाइयों को संबोधित करेंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे जिला केन्द्रों पर आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में भाग लेने वाले किसान भाईयों का स्वागत सत्कार करें और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसकी चिंता करे। साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान का आभार व्यक्त करें क्योंकि यह आयोजन ऐतिहासिक बनने जा रहा है। आजादी के बाद यह पहला अवसर है कि किसानों को इतनी बडी दावा राशि का वितरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के अथक प्रयासों से फसल बीमा की राशि प्रदेश के किसानों को मिलने जा रही है। उन्होंने ऐतिहासिक मानवीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी है।
उज्जैन में किसानों के नाम दिए जाने वाले मुख्यमंत्री के उदबोधन का सभी जिला मुख्यालयों पर दोपहर 1 बजे एलईडी पर सीधा प्रसारण होगा साथ ही प्रादेशिक चैनलों पर भी सीधा प्रसारण होगा। सभी जिलों में एक साथ आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री, केंद्रीय मंत्री, जिलों के प्रभारी मंत्री अलग-अलग जिले में उपस्थित रहेंगे। साथ ही पार्टी की ओर से भी नेतागण इस अवसर पर किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जिलेवार मंत्रियों और नेताओं की सूची इस प्रकार है। उज्जैन में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के साथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत उपस्थित रहेंगे। में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमारसिंह चौहान एवं श्री जीतू जिराती खण्डवा, केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत एवं सुश्री उषा ठाकुर आगर, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं श्री वीरेन्द्र राणा ग्वालियर, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते एवं श्रीमती संपतियां उइके मंडला, श्रीमती अर्चना चिटनीस एवं श्री बंशीलाल गुर्जर मंदसौर, श्री मनोहर उंटवाल एवं श्री अमरदीप मौर्य शाजापुर, श्री जयंत मलैया एवं श्री विजेन्द्र प्रताप सिंह एवं सुश्री कविता पाटीदार इंदौर, श्री पारस जैन एवं श्री बाबूसिंह रघुवंशी बुरहानपुर, श्री गोपाल भार्गव एवं श्री रामेश्वर शर्मा भोपाल, श्री भूपेन्द्र सिंह एवं श्री रघुनाथ भाटी विदिशा, डॉ. सीताशरण शर्मा एवं श्रीमती पदमा शुक्ला होशंगाबाद, श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया एवं श्री पंकज जोशी राजगढ़, श्री विश्वास सारंग, श्री देवराजसिंह परिहार एवं श्रीमती अंजू माखीजा झाबुआ, श्री विजय शाह एवं श्री गजेन्द्रसिंह पटैल खरगौन, श्री अंतरसिंह आर्य एवं श्रीमती रंजना बघेल धार, श्री सुरेन्द्र पटवा एवं श्री सुदर्शन गुप्ता देवास, श्री दीपक जोशी एवं श्री विजय दुबे रतलाम, डॉ. गौरीशंकर शेजवार एवं श्री राकेश सिंह जबलपुर, श्री रामपाल सिंह एवं श्री विनोद गोटिया नरसिंहपुर, श्री गौरीशंकर बिसेन एवं श्री कन्हईराम रघुवंशी, छिंदवाडा, श्री शरद जैन एवं श्री अभिलाष पाण्डे बालाघाट, श्री ओमप्रकाश धुर्वे एवं श्री शिवराज शाह डिंडोरी, श्री ज्ञान सिंह एवं श्री विष्णुदत्त शर्मा शहडोल, श्री संजय पाठक एवं श्री अरूण द्विवेदी उमरिया, डाॅ. नरोत्तम मिश्रा एवं श्री अजयप्रताप सिंह रीवा, श्री राजेन्द्र शुक्ला एवं श्री सरतेन्दु तिवारी सिंगरौली, श्री लालसिंह आर्य एवं डाॅ. हितेष वाजपेयी हरदा, श्री उमाशंकर गुप्ता, श्री प्रदीप लारिया सागर, श्री सूर्यप्रकाश मीणा, श्रीमती कृष्णा गौर रायसेन, सुश्री कुसुम मेहदेले एवं श्री राघवेन्द्र सिंह ऋषि लोधी दमोह, श्रीमती माया सिंह एवं श्री वेदप्रकाश शर्मा मुरैना, श्री जयभानसिंह पवैया एवं श्री राजेश सोलंकी गुना, श्री रूस्तम सिंह एवं श्री ओमप्रकाश खटीक शिवपुरी, श्रीमती ललिता यादव एवं श्री विवेक जोशी श्योपुर, डाॅ. भागीरथ प्रसाद एवं श्री अरविन्द भदौरिया भिण्ड, श्री वीरेन्द्र कुमार एवं श्री उमेश शुक्ला टीकमगढ़, श्री प्रहलाद पटेल एवं श्री धीरज पटैरिया छतरपुर, श्रीमती रीति पाठक एवं श्री प्रभाकर सिंह सीधी, श्री गणेश सिंह एवं श्री बुद्धसेन पटेल सतना, श्री बोधसिंह भगत एवं श्रीमती लता ऐलकर सिवनी, श्री नागेन्द्र सिंह एवं श्री आशीष दुबे कटनी, श्रीमती ज्योति धुर्वे एवं श्री हेमंत खण्डेलवाल बैतूल, श्री आलोक संजर एवं डाॅ. दीपक विजयवर्गीय सीहोर, श्री सुधीर गुप्ता एवं श्री तपन भौमिक नीमच, श्री सुभाष पटेल एवं श्री हिदायतुल्ला शेख बडवानी, श्रीमती रूपमति सिंह एवं श्री रामलाल रौतेल अनूपपुर, श्री रविराज सिंह यादव, श्री भुजबल अहिरवार, श्री योगेश ताम्रकार पन्ना, श्रीमती बाईसाहेब यादव, श्री रणवीर सिंह रावत एवं श्री अवधेश नायक अशोकनगर में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।