मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुदी राम बोस को किया नमन shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh news,MPVaccinationMahaAbhiyan,todayindia,today india
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.श्री खुदीराम बोस की पुण्य तिथि पर उन्हें नमन किया । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास पर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
श्री खुदीराम बोस मात्र 19 साल की उम्र में देश की स्वतंत्रता के लिए फाँसी चढ़ गए थे। कई विद्वानों के अनुसार वे देश के लिए फाँसी चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के युवा क्रांतिकारी और देशभक्त थे। उन्हें 11 अगस्त 1908 को फाँसी दी गई।
खुदीराम बोस का जन्म 3 दिसम्बर 1889 को मिदनापुर जिले में हुआ था। सन् 1905 में बंगाल विभाजन के बाद खुदीराम बोस स्वाधीनता आंदोलन में कूट पड़े। वे रिवोल्यूशनरी पार्टी में शामिल हुए और वंदे-मातरम के पर्चे वितरित करने सहित अनेक क्रांतिकारी गतिविधियों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोलकाता के मजिस्ट्रेट किंग्जफोर्ड पर बम फेंकने के प्रयास में दो यूरोपियन महिलाओं की मौत हो गई। खुदीराम बोस को गिरफ्तार कर मुकदमा चलाया गया और फिर फाँसी की सजा सुनाई गई। shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh news,MPVaccinationMahaAbhiyan,todayindia,today india