मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिने अभिनेता श्री दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित
shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh news,MPVaccinationMahaAbhiyan,todayindia,today indiaजुलाई 7, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विख्यात सिने अभिनेता श्री दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री दिलीप कुमार महान कलाकार और महान अभिनेता थे। अलग-अलग फिल्मों में उनकी भूमिकाएँ देखकर यह लगता ही नहीं था, कि कोई कलाकार काम कर रहा है, वे हर पात्र को जीते थे। भारतीय सिने जगत उनके बिना अधूरा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर्गीय श्री दिलीप कुमार के संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि फिल्म “नया दौर” की शूटिंग के समय वे बुधनी आए थे। उस समय मेरा जन्म भी नहीं हुआ था। मैं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया है कि उनकी ‘अंदाज’, ‘नया दौर’, ‘मधुमती’, ‘मुगले आजम’, ‘विधाता’, ‘सौदागर’, ‘कर्मा’ जैसी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को एक नया आयाम दिया। स्वर्गीय दिलीप कुमार अपने आप में अभिनय की एक सम्पूर्ण संस्था थे, जिनसे आज के कलाकार अभिनय की बारीकयाँ सीख रहे हैं। सिनेमा जगत में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। श्री दिलीप कुमार के रूप में हम सबने आज एक महान अभिनेता को खो दिया। वे भारतीय सिनेमा में अपने असाधारण योगदान के लिए सदैव याद किये जायेंगे। मनोरंजन जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है।
=========
shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh news,MPVaccinationMahaAbhiyan,todayindia,today india