मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दादा भाई नौरोजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh news #MPVaccinationMahaAbhiyan मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने द ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया के नाम से विख्यात दादा भाई नौरोजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास पर दादा भाई नौरोजी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
दादा भाई नौरोजी का भारत की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान रहा। दादा भाई नौरोजी भारत में राजनीतिक और सामाजिक नेतृत्व के संस्थापकों की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने औपनिवेशिक प्रशासन की बुराइयों को पकड़ा। वे एक बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, अर्थशास्त्री, कट्टर राष्ट्रवादी, समाज सुधारक और शिक्षक थे। दादाभाई नौरोजी, दिनेश एडुल्जी वाचा और ए. ओ. हृयूम जैसे नेताओं के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गठन में शामिल थे। उन्होंने रॉयल एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बॉम्बे और लंदन में ईस्ट इंडियन एसोसिएशन जैसे कई संगठनों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे ब्रिटिश संसद के सदस्य बनने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने यूनाइटेड किंगडम, हाउस ऑफ कॉमन्स में लिबरल पार्टी के सदस्य के रूप में संसद सदस्य की जिम्मेदारी निभाई। दादा भाई नोरोजी का निधन 30 जून, 1917 को हुआ।
shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh news #MPVaccinationMahaAbhiyan