संक्रमण समाप्त करना है, जनजीवन सामान्य बनाना है तथा तीसरी लहर को रोकना है
shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh newsमंत्री-समूहों की अनुशंसाओं के आधार पर बनेगी भविष्य की रणनीति
मुख्यमंत्री चौहान के समक्ष मंत्री-समूहों ने प्रस्तुत की अनुशंसाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश से कोरोना संक्रमण समाप्त करना है। धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य करना है तथा तीसरी लहर को रोकना है। साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करना है, जिससे किसी भी स्थिति से हम निबट सकें।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोविड नियंत्रण के संबंध में बनाए गए छह मंत्री-समूहों ने महत्वपूर्ण अनुशंसाएं की हैं। इन सभी अनुशंसाओं को ग्राम, वार्ड एवं जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों में चर्चा उपरांत अंतिम रूप दिया जाएगा तथा भविष्य की रणनीति बनाकर तुरंत अमल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने आज मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्री-समूहों की अनुशंसाओं को सुना और चर्चा की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान, स्वास्थ्य आयुक्त श्री आकाश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh news