• Fri. May 17th, 2024

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को ‘मुरिया दरबार’ का न्यौता

रायपुर, 06 अक्टूबर 2016
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद श्री दिनेश कश्यप के नेतृत्व में समिति के मेम्बरिन, चालकी और मांझियों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को उन्होंने बस्तर दशहरा लोकोत्सव में इस माह की 13 तारीख को जगदलपुर सिरहासार भवन में आयोजित मुरिया दरबार में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधि मंडल को धन्यवाद देते हुए आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। प्र्रतिनिधि मंडल में बस्तर दशहरा समिति के उपाध्यक्ष श्री लच्छुराम कश्यप, मांझी सर्वश्री मोतिला, टहल सिंह और गंगाराम, चालकी श्री पदम, मेम्बरिन श्रीमती कमला, श्रीमती रामबती और श्रीमती जुबेदा सहित श्रीमती दीप्ति पाण्डेय और श्री श्रीनिवास मिश्रा शामिल थे। उल्लेखनीय है कि बस्तर दशहरा पूजा विधान दंतेश्वरी मंदिर के सामने पाटाजात्रा विधान से दो अगस्त को प्रारंभ हो चुका है। बस्तर दशहरा के अन्तर्गत 09 अगस्त को महाष्टमी दुर्गा पूजा विधान और निशा जात्रा पूजा विधान, 10 अक्टूबर को कुंवारी पूजा विधान और जोगी उठाई पूजा विधान तथा मावली परघाव पूजा विधान, 11 अक्टूबर को भीतर रैनी पूजा विधान और रथयात्रा पूजा विधान, 12 अक्टूबर को बाहर रैनी पूजा विधान और रथयात्रा पूजा विधान, 13 अक्टूबर को काछन जात्रा पूजा विधान और मुरिया दरबार, 14 अक्टूबर को कुटुम्ब जात्रा और 15 अक्टूबर को मावली माता की बिदाई पूजा का आयोजन किया जाएगा।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *