भारतीय मौसम विभाग ने कहा – अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान यास के आज दोपहर तक उत्तरी ओड़िसा और पश्चिम बंगाल तटों से गुज़रने की आशंका
todayindia,todayindia news,today india,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india newsअत्यन्त भीषण चक्रवाती तूफान यास के आज दोपहर तक पारादीप और सागर द्वीपों के बीच उत्तरी ओडिसा और पश्चिम बंगाल तटों से गुजरने की आशंका है। इसके असर से 130 से 140 किलोमीटर से लेकर 155 किलोमीटर तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात आज सुबह साढे पांच बजे धामरा के 40 किलोमीटर पूर्व, दीघा के 90 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और बालेश्वर के 90 किलोमीटर दक्षिण- दक्षिणपूर्व में पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी पर केन्द्रित था।
मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि आज सुबह चक्रवात यास पूर्वोत्तर बंगाल से केंद्रीभूत है इसका साथ जो हवा की गति है वह 130 से 140 किलोमीटर प्रतिघंटा है। गस्टिंग इसमें 150 किलोमीटर प्रतिघंटा है। ये अभी लगभग 115 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार में उत्तर-पश्चिम दिशा से बढ़ रहा है। आज मध्याह्न तक ओडिसा के तट को धामरा के उत्तर में और बालेश्वर के दक्षिण में पार करेगा।
अब इसमें हवा की जो रफ्तार होगी वह भी लगभग 130 से 140 प्रतिघंटा पश्चिम में 150 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकता है। इसके प्रभाव में भारी से बहुत भारी बारिश जारी है। इसके साथ-साथ पश्चिम के तटीय इलाकों में भी बारिश शुरू हो गई है। आज उत्तर ओडिसा से चले पश्चिम बंगाल और झारखंड में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने का उम्मीद कर रहे हैं। इसके साथ-साथ आज दोपहर तक समुद्र में दो से चार मीटर ऊंचाई की लहरें उठ सकती हैं, जोकि बालासोर और भद्रक इलाकों तक पहुंच सकती हैं।
मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा है।
============
courtesy
============
todayindia,todayindia news,today india,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news