राज्यों, केन्द्रशासित प्रदेशों और केन्द्रीय संस्थानों के लिए फंगस रोधी औषधि एम्फोटेरिसिन बी की 19 हजार 420 शीशियां आवंटित
todayindia,todayindia news,today india,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india newsकेन्द्र ने पिछले चार दिनों में राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के लिए फंगसरोधी औषधि एम्फोटेरिसिन बी की 43 हजार से अधिक शीशियां आबंटित की हैं। केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौडा ने बताया है कि सरकार सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए फंगसरोधी औषधि के उत्पदान में तेजी ला रही है।
उन्होंने बताया कि बढती मांग को देखते हुए राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों को एम्फोटेरिसिन बी की 19 हजार 420 शीशियों की आपूर्ति की गई है। इससे पहले केन्द्रीय रसायन मंत्री ने पिछले एक महीने में कोविड से निपटने के लिए रेमेडिसिवर की करीब एक करोड शीशियों का त्वरित और समय पर आबंटन सुनिश्चित किया था।
देश में फंगस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है और इसके कारण फंगसरोधी दवा की मांग बढी है।
राज्यों, केन्द्रशासित प्रदेशों और केन्द्रीय संस्थानों के लिए फंगस रोधी औषधि एम्फोटेरिसिन बी की 19 हजार 420 शीशियां आवंटित
============
courtesy
============
todayindia,todayindia news,today india,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news