मुख्यमंत्री चौहान ने सागर कलेक्ट्रेट परिसर में रोपा पारिजात का पौधा
shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh newsमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर के कलेक्ट्रेट परिसर में पारिजात का पौधा रोपित किया। श्री चौहान सागर संभाग की कोविड-19 समीक्षा बैठक एवं क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में शामिल होने सागर पहुँचे थे। सागर पहुँचने के बाद उन्होंने सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर में पौधा रोपकर स्वस्थ जीवन एवं समृद्ध पर्यावरण का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद पटेल, लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक सर्व श्री शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया और श्री महेश राय सहित समस्त जन-प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh news