गृहमंत्री अमित शाह ने चक्रवात यास से निवटने की तैयारियों की समीक्षा की। इसके बुधवार को पारादीप और सागर द्वीप के बीच टकराने की संभावना
todayindia,todayindia news,today india,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india newsकेन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चक्रवात यास को देखते हुए तैयारियों की समीक्षा के लिए वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एक बैठक की। ओडीशा, आन्ध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री तथा अंडमान निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल इस बैठक में शामिल हुए। गृह मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को राज्यों के साथ हरसंभव सहयोग करने के आदेश दिये, जिससे उच्च जोखिम वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके।
श्री शाह ने सभी संबंधित विभागों को उन लोगों को भी समय से निकालने के निर्देश दिये हैं, जो अपतटीय गतिविधियों से जुडे हुए हैं। गृह मंत्री ने कटौती के समय प्रभावित हुई विद्युत आपूर्ति और संचार व्यवस्था को जल्द से जल्द बहाल करने पर भी जोर दिया।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के मध्य-पूर्व में बना दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने की संभावना है। इसके अत्यधिक भीषण चक्रवात में बदलने और बुधवार की सुबह तक उत्तर ओडिसा और पश्चिम बंगाल के निकट बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम तक पहुंचने की आशंका है।
=========
courtesy
==========
todayindia,todayindia news,today india,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news